/newsnation/media/media_files/2025/01/27/roDRiVhsZZulpPFiDYYe.png)
Prayagraj Mahakumbh 2025
प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं. इस बीच महाकुंभ में सोमवार को धर्म संसद का आयोजन हुआ. धर्म संसद का अखाड़ों ने बॉयकॉट कर दिया. 13 प्रमुख अखाड़ों में से अधिकतर अखाड़े वहां मौजूद ही नहीं थे. खुद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज भी धर्म संसद में नहीं आए.
इस दौरान, धर्म संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे किसी पद की जरुरत नहीं है. लोगों में चर्चा है कि मुझे सनातन बोर्ड का अध्यक्ष बनना है. मैं इसलिए ये सब कर रहा हूं तो मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे किसी पद और प्रतिष्ठा की कोई आवश्यकता नहीं है. मैं शपथ खाता हूं कि मुझे पद की कोई इच्छा नहीं है. मैं तो सिर्फ सनातन की रक्षा करना चाहता हूं. ठाकुर ने जगद्गुरु विद्या भास्कर और जगद्गुरु श्रीजी महाराज को एक शपथ पत्र सौंपा. उसमें उन्होंने सनातन बोर्ड में कोई भी पद न लेने की बात दोहराई
प्रयागराज, महाकुंभ
— Devkinandan Thakur Ji ( सनातनी ) (@DN_Thakur_Ji) January 27, 2025
चतुर्थ || सनातन धर्म संसद ||
न पद चाहता हूं, न प्रतिष्ठा चाहता हूं, मैं तो बस सुरक्षित हिंदुस्तान चाहता हूं।#kumbhoftogetherness#WeSupportSanatanBoard#AllEyesOnSanatanBoard#SanatanDharamSansad#27JanuarySanatanDharamSansad#27JanuaryChaloKumbh… pic.twitter.com/xxr6cAKV1D
धर्म संसद में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि वक्फ बोर्ड कहता है कि प्रयागराज की कुंभ भूमि हमारी है. एक दिन वक्फ बोर्ड कह देगा कि पूरा भारत हमारा है. तब कहां जाओगे.
हिंदू हक लेकर ही रहेंगे
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि क्या पाकिस्तान में हिंदू बोर्ड है…नहीं, क्या बांग्लादेश में हिंदू बोर्ड है…नहीं तो भारत में वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है. हिंदुओं ने बहुत सह लिया है. अब हिंदू हक लेकर ही रहेंगे.
महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़ें- Mahakumbh Space Pictures: अतंरिक्ष से ऐसा दिख रहा है महाकुंभ, ISRO ने जारी की तस्वीरें; देखें मेले की भव्य और दिव्य Photos
देवकीनंदन ने आगे कहा कि कुंभ की व्यवस्था 2013 में उन्हें दी गई थी, जो 15 मिनट का चैलेंज देते थे. अगर आप देखना चाहते हैं तो आकर देख लो, हमारे तो नागा साधु ही काफी हैं. मिलिट्री और सेना की तो जरुरत ही नहीं पड़ेगी.
महाकुंभ की ये खबरें भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: इस दिन महाकुंभ जा सकते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति, महाकुंभ में अदाणी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
मथुरा का फंक्शन तो बाकी है
उन्होंने धर्मसंसद में मांग की कि सरकारी संरक्षण से मंदिर मुक्त हों. भगवान को क्या भोग लगना है, ये जिला अधिकारी तय करते हैं लेकिन असल में ये काम अचार्यों का है. ठाकुर ने कहा कि राम मंदिर तो बस छोटी सी झांकी है. मथुरा का पूरा फंक्शन को अभी बाकी ही है.