Mahakumbh 2025: इस दिन महाकुंभ जा सकते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति, महाकुंभ में अदाणी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक 8.5 करोड़ लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगा ली है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के भी अब महाकुंभ जाने की उम्मीद है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi Mahakumbh Date President Mahakumbh Date and Vice President Mahakumbh Date Gautam Adani Mahakumbh Date

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. देश दुनिया से करोड़ों लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 8.5 करोड़ लोग मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महांकुंभ जाएंगे. उनके कब महाकुंभ जाने की उम्मीद है. आइये जानते हैं.

Advertisment

बता दें, तीनों नेता एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग दिन महाकुंभ में जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को महाकुंभ जा सकती हैं तो वहीं, उप राष्ट्रपति जगदीप घनखड़ एक फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं. तीनों नेता महाकुंभ में मां गंगा में डुबती लगाएंगे और साधु-संतों से मुलाकात कर सकते है.

PM Modi Mahakumbh Visit: इस दिन महाकुंभ जाएंगे अमित शाह

इसके अलावा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ जाएंगे. उनका कार्यक्रम जारी हो गया है. वे संगम में स्नान, मां गंगा का पूजन और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

PM Modi Mahakumbh Visit: ऐसा रहेगा गौतम अडाणी का कार्यक्रम

उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचेंगे. वे त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के मंदिर जाएंगे. वहां वे बजरंगबली की पूजा करेंगे. इसके बाद वे इस्कॉन पंडाल में हो रहे भंडारे में शामिल होंगे.बता दें, अदाणी समूह इस बार इस्कॉन और गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले लोगों की सेवा कर रहा है. अडाणी समूह और इस्कॉन हर रोज एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण कर रहा है. इसके अलावा, अडाणी समहू गीता प्रेस गोरखपुर के साथ मिलकर एक करोड़ आरती संग्रह का भी वितरण कर रहा है. 

PM Modi Mahakumbh Visit: सुरक्षा व्यवस्था अधिकारियों ने की पुख्ती

प्रयागराज में अभी कुछ दिन वीवीआईपी और शीर्ष नेताओं का मूवमेंट रहने वाला है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा टीमों को एक्टिव किया गया है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करें. पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. प्रमुख चौक-चौराहों और कार्यक्रम स्थलों पर खास निगरानी रखी जा रही है.

      
Advertisment