/newsnation/media/media_files/2024/10/17/YgwnOH66e2t8hOjPLPNa.jpg)
CM yogi adityanath Photograph: (social)
UP News: उत्तर प्रदेश के काशी में आस्था, अध्यात्म और अद्भुत दृश्य का संगम देव दीपावली के अवसर पर बुधवार (5 नवंबर) को एक बार फिर देखने को मिलेगा. इस पवित्र अवसर पर पूरे वाराणसी के घाट लाखों दीपों की रोशनी से जगमगा उठेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत सभी घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन से होगी, जो शाम 5:15 से 5:50 बजे तक चलेगा. इसके बाद प्रमुख घाटों- नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन शाम 6:00 से 6:50 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Dev Deepawali 2025: क्यों मनाई जाती है देव दीपावली? यहां जानिए
चेत सिंह घाट पर लेजर शो और सांस्कृतिक प्रस्तुति
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस बार देव दीपावली को और भव्य बनाने के लिए चेत सिंह घाट पर तीन चरणों में लेजर और प्रोजेक्शन शो आयोजित किए जाएंगे.
पहला शो: 6:15 से 6:45 बजे तक
दूसरा शो: 7:15 से 7:45 बजे तक
तीसरा शो: 8:15 से 8:45 बजे तक
यह लेजर शो काशी की पौराणिकता, संस्कृति और अध्यात्म को प्रकाश, ध्वनि और 3डी प्रभावों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित करेगा.
गंगा तट पर ग्रीन आतिशबाजी बनेगी आकर्षण
मंत्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष देव दीपावली का प्रमुख आकर्षण ग्रीन आतिशबाजी होगी, जो ललिता घाट के सामने रेती पर रात 8:00 से 8:15 बजे तक होगी. इस पर्यावरण अनुकूल आतिशबाजी में हानिकारक रसायनों का प्रयोग नहीं किया जाएगा, जिससे प्रदूषण न के बराबर रहेगा. यह आतिशबाजी ‘हरित काशी, स्वच्छ काशी’ का संदेश भी देगी.
घाटों और गलियों की साज-सज्जा पूरी
पूरे आयोजन को लेकर सुरक्षा, सफाई और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. पर्यटन विभाग और नगर निगम मिलकर घाटों और गलियों को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजा रहे हैं.
काशी बनेगी भक्ति और पर्यावरण जागरूकता की मिसाल
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देव दीपावली काशी की आत्मा और आस्था का उत्सव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में काशी आज सांस्कृतिक वैभव और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का उदाहरण बन रही है.
इस बार की देव दीपावली में परंपरा और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिलेगा- दीपों की रौशनी, ग्रीन आतिशबाजी और लेजर शो मिलकर काशी को फिर से ‘दिव्यता की नगरी’ बना देंगे.
यह भी पढ़ें- Lucknow-Kanpur Expressway Update: 15 दिसंबर के बाद जनता के लिए खुलेगा लखनऊ-कानपुर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us