पारिवारिक विवाद में बहू ने जेठ और पति को भिजवाया जेल, फिर सास को मार दिया छत से धक्का

कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पारवारिक विवाद में बहू ने पहले अपने पति और जेठ के खिलाफ मारपीट कर आरोप लगाकर जेल में बंद करवा दिया और फिर बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

पारिवारिक विवाद में बहू ने सास को छत से नीचे फेंका, इलाज के दौरान मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पारिवारिक विवाद में बहू ने पहले अपने पति और जेठ के खिलाफ मारपीट कर आरोप लगाकर जेल में बंद करवा दिया और फिर बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी. बहू ने मौका पाकर छत से सास को धक्का देकर नीचे गिरा दिया था, जिससे सास की मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बहू मौके से फरार हो गई. पुलिस ने सास के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति की तहरीर पर पुलिस ने सास की हत्या (Murder) के आरोप में पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. फिलहाल महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP: बरेली में लोगों को जेहाद के लिए उकसाने वाला शख्स गिरफ्तार

दरअसल, कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक सहनपुर गांव में रहने वाले सेवक राम की पत्नी रन्नो देवी का बुधवार को ससुरालियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसने अपने भाई व पिता के साथ कोतवाली जाकर पति सेवक राम और जेठ नर्मदा सिंह यादव के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उन्हें लॉक अप में बंद कर दिया. शाम को जब बहू कोतवाली से घर पहुंची तो सास चमेली देवी दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को लेकर विवाद करने लगी. सास व बहू छत पर एक गाली-गलौज करने लगे.

यह भी पढ़ें: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट शुरू, सोशल मीडिया पर लाइव दिखेगी राम मंदिर की आरती

आरोप है कि बहू ने सास की पिटाई करने के बाद उसे नीचे फेंक दिया. वह सीढ़ियों से गिरते हुए नीचे चली आई. वृद्धा का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके अलावा उसे अंदरूनी गंभीर चोटें लगीं. सास को नीचे फेंकने के बाद बहू मौके से फरार हो गई. चीख-पुकार सुन पड़ोसी मौके पर आ गए. घायलावस्था में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सेवकराम ने अपनी मां की हत्या करने के आरोप पत्नि के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी बहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर बहू को गिरफ्तार कर लिया है.

यह वीडियो देखें: 

Murder Kaushambi Uttar Pradesh Crime news
      
Advertisment