उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में एक मगरमच्छ ने मवेशी चरा रही महिला पर अचानक हमला कर दिया और उसे अपना शिकार बना लिया. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जब 55 वर्षीय लक्ष्मीना देवी अपने गांव चलहवा के पास सरयू नहर के किनारे मवेशी चरा रही थीं.
500 मीटर तक खींचकर ले गया मगरमच्छ
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीना देवी जैसे ही झाड़ियों के पास पहुंचीं, तभी घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. हमले के बाद महिला चीखने लगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मगरमच्छ ने उसे खींचते हुए करीब 500 मीटर दूर चमन चौराहा बाजार इलाके तक ले गया.
जाल बिछाकर निकाला गया शव
स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन रक्षक अब्दुल सलाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और जाल की मदद से महिला के शव को मगरमच्छ से छुड़वाया गया.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी सड़क पर भयानक एक्सीडेंट, चलते-चलते कार पर गिरा विशाल पत्थर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा
इस दर्दनाक घटना के बाद मौके पर पहुंची बहराइच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सहायता देने का भरोसा दिलाया है.
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में सरयू नहर के आसपास अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से इस पर पुख्ता निगरानी नहीं रखी जा रही थी. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है और ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतजामों की मांग की है.
ये भी पढ़ें- हाथी ने झुंड में आए शेरों की हालत कर दी खराब, वीडियो वायरल हुआ तो सच्चाई कुछ और निकली