logo-image

यूपी में अपराध पर लगाम! बीते 4 साल में मारे गए इतने अपराधी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाए हुए हैं.

Updated on: 27 Mar 2021, 04:25 PM

highlights

  • यूपी में अपराधियों पर लगाम!
  • 4 साल में 135 क्रिमिनल ढेर
  • कई बड़े इनामी भी मारे गए

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाए हुए हैं. 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ हाथों में आई तो उन्होंने अब तक अपराध और अपराधियों के खात्मे का बीड़ा उठाया. जिसका नतीजा यह है कि माफिया और अपराधियों के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश में जारी अभियान के सिलसिले में बीते 4 साल में राज्य में 135 अपराधी पुलिस एनकाउंटर्स में मारे गए हैं. जिन अपराधियों का खात्मा किया गया, उनमें कई इनामी बदमाश भी थे. ये कार्रवाई राज्य में योगी की सरकार बनने के बाद 20 मार्च 2017 से लेकर 15 मार्च 2021 के बीच हुई.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : तेज रफ्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचला, 3 की मौत, दो की हालत नाजुक 

बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस ने आंकड़े जारी करके बताया है कि बीते 4 साल में राज्य में 135 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर किया गया, जबकि बाकी अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए. यूपी पुलिस की मानें तो मारे गए अपराधियों के साथ 2900 अपराधी भी एनकाउंटर में घायल हुए. वहीं पिछले 4 साल में अपराधियों के साथ एनकाउंटर 14 पुलिसकर्मी शहीद भी हुए.

बीते 4 साल में कितने अपराधी मारे गए?

  • साल 2017- 28 अपराधी ढेर
  • साल 2018- 41 अपराधी मारे गए
  • साल 2019- 34 का एनकाउंटर
  • साल 2020- 26 अपराधियों का खात्मा
  • साल 2021- 6 अपराधी ढेर

मारे गए अपराधियों पर इनाम

  • पांच लाख रुपये- एक इनामी अपराधी मारा गया.
  • ढाई लाख का इनाम- 3 इनामी अपराधी मारे गए.
  • 2 लाख का इनाम- दो अपराधी मारे गए.
  • 1.5 लाख का इनाम- 3 अपराधी मारे गए.
  • 1 लाख का इनाम- 18 अपराधी मारे गए.
  • 50 हजार इनाम- 46 अपराधी मारे गए.
  • 25 हजार इनाम- 20 अपराधी मारे गए.

कहां कितने अपराधी मारे गए

  • मेरठ- 18
  • मुजफ्फरनगर- 13
  • सहारनपुर- 10
  • अलीगढ़- 9
  • आजमगढ़- 8
  • शामली- 6
  • गौतमबुद्धनगर- 6
  • बाराबंकी- 5
  • गाजियाबाद- 4
  • बागपत- 4
  • बुलंदशहर- 3

यह भी पढ़ें :  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, किस जिले में कब पड़ेंगे वोट, जानिए पूरी डिटेल

यूपी पुलिस के मुताबिक, राज्य में संगठित माफियाओं के खिलाफ भी जबरदस्त कार्रवाई की गई. मार्च, 2017 से दिसंबर 2020 के बीच कई माफियाओं की कुल 9 अरब 33 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई. इनमें 475 करोड़ रुपये की राशि तो सिर्फ 25 माफियाओं से ही जब्त की गई.