अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना, भूमिपूजन के लिए PM मोदी को न्योता

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है और इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है.

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है और इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
PM Modi

राममंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना, PM मोदी को न्योता( Photo Credit : फाइल फोटो)

अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारियां जोरों पर हैं. राम मंदिर का निर्माण अगले महीने शुरू होने की संभावना है और इसके भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी आमंत्रित किया गया है. एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर निर्माण के संभावित कार्यक्रम के बारे में फैसला होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए राजनाथ सिंह, CDS बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल नरवणे भी साथ

ट्रस्ट के अध्यक्ष के आधिकारिक प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा, 'ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है.' हालांकि, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. इस संबंध में 18 जुलाई की बैठक के बाद ही तस्वीर साफ होगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Crisis: पायलट या गहलोत में किसकी जीत? 1 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बृहस्पतिवार को अयोध्या का दौरा किया. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी थे.

Ayodhya Ram Temple
      
Advertisment