/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/17/rajnath-2-31.jpg)
आज लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए राजनाथ सिंह( Photo Credit : ANI)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं. वह आज यानी शुक्रवार को लद्दाख का दौरान करेंगे जबकि कल जम्मू-कश्मीर के दौर पर शनिवार को जाएंगे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh leaves for Leh on a two-day visit to Ladakh and Jammu&Kashmir. He is being accompanied by Chief of Defence Staff General Bipin Rawat and Army Chief General Manoj Mukund Naravane. He will visit Ladakh today and Srinagar tomorrow. pic.twitter.com/sc3tzLOJn3
— ANI (@ANI) July 17, 2020
चीन के साथ ताजा हालात को देखते हुए यह राजनाथ सिंह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले राजनाथ सिंह के दौरे को अचानक रद्द कर दिया गया था. इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:देश समाचार जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया, ऑपरेशन जारी
15 जून को चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि कमांडर स्तर की बातचीते के बाद चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. राजनाथ सिंह अपने दौरे पर फॉ़रवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे. पहले राजनाथ सिंह का 3 जुलाई को लेह दौरा प्रस्तावित था लेकिन एक दिन पहले ही इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया.