लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए राजनाथ सिंह, CDS बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल नरवणे भी साथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
rajnath  2

आज लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए राजनाथ सिंह( Photo Credit : ANI)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं. वह आज यानी शुक्रवार को लद्दाख का दौरान करेंगे जबकि कल जम्मू-कश्मीर के दौर पर शनिवार को जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें:राजस्थान न्यूज़ Rajasthan Political Crisis: खरीद फरोख्त का ऑडियो क्लिप हो रहा वायरल, कांग्रेस विधायक ने बताया फर्जी

चीन के साथ ताजा हालात को देखते हुए यह राजनाथ सिंह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले राजनाथ सिंह के दौरे को अचानक रद्द कर दिया गया था. इसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेह पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें:देश समाचार जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया, ऑपरेशन जारी

15 जून को चीन के साथ गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. हालांकि कमांडर स्तर की बातचीते के बाद चीन ने अपने सैनिकों को पीछे हटा लिया है. राजनाथ सिंह अपने दौरे पर फॉ़रवर्ड पोस्ट का दौरा कर हालात की समीक्षा करेंगे. पहले राजनाथ सिंह का 3 जुलाई को लेह दौरा प्रस्तावित था लेकिन एक दिन पहले ही इसे रद्द कर दिया गया. हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया.

Rajnath Singh jammu-kashmir Leh laddakh
Advertisment