Advertisment

हाथरस मामले में सीएम योगी ने की बड़ी कार्रवाई, SP समेत कई अफसर हुए सस्पेंड

हाथरस रेप और शव को परिवारवालों की मर्जी के बिना अंतिम संस्कार करने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. सीएम ने एसपी, डीएसपी समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

हाथरस मामले में सीएम योगी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मौजूदा एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी, इंस्पेक्टर व कुछ अन्य के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वादी प्रतिवादी प्रशासन सभी लोगों के नारको पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे.

हाथरस दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या का मामला अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुका है. इस मामले में शुरुआत से लेकर अभी तक प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: हाथरस केस: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, CM केजरीवाल बोले- जल्द ही दोषियों को फांसी हो

एसआईटी इस केस से जुड़े सभी लोगों के नारको और पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी.

बता दें कि पूरे मामले में एसपी, डीएसपी और डीएम की भूमिका को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं. सीएम ऑफिस ने पूरे मामले में अधिकारियों की भूमिका की रिपोर्ट मांगी थी. हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पर मृत लड़की के परिवार ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

और पढ़ें: इस देश में सबसे ज्यादा होते हैं रेप, जानें भारत समेत उन बदनाम मुल्कों के बारे में

जिन अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है उनके नाम है. एसपी- विक्रांत वीर, सीओ-राम शब्द, इंस्पेक्टर-दिनेश कुमार वर्मा, एसआई जगवीर सिंह, एचसी-महेश पाल को सस्पेंड किया गया है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया.

Source : News Nation Bureau

hathras rape hathras-gangrape-case hathras sp UP CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment