/newsnation/media/media_files/2025/10/07/cm-yogi-issuing-up-new-caste-system-2025-10-07-16-18-44.jpg)
CM Yogi Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश में शासन व्यवस्था को और पारदर्शी व सुचारू बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम कदम उठाया है. वाराणसी सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि अब जाति, आय और निवास प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय से ही जारी किए जाएंगे. इसका उद्देश्य ग्रामीणों को तहसील के चक्कर से राहत देना और सरकारी योजनाओं तक उनकी सीधी पहुंच सुनिश्चित करना है.
अफवाहों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश
बैठक में सीएम ने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो और किसी भी घटना पर प्रशासन त्वरित प्रतिक्रिया दे. उन्होंने पुलिस और प्रशासन को जनता से सीधे संवाद बनाए रखने, बॉर्डर क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और अपराधियों व गौ-तस्करों पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए.
शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश
त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने दीपावली और देव दीपावली पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिसबल हर जगह मौजूद रहे और किसी भी अप्रिय स्थिति से पहले ही निपटा जाए. सीएम ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हर प्रोजेक्ट तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा हो. अधिकारियों को जनता से फीडबैक लेने और शिकायतों का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए.
गरीब परिवारों को मदद के निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने गरीब परिवारों की मदद के लिए कल्याण मंडपम के निर्माण पर जोर दिया ताकि इनका उपयोग शादी और सामाजिक आयोजनों में हो सके. उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि बाहरी वार्डों और मलिन बस्तियों में विकास कार्य तेजी से पूरे किए जाएं. शहर की सड़कें, ड्रेनेज, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था बेहतर की जाए.
मुख्यमंत्री ने वरुणा और अस्सी नदियों के पुनरोद्धार और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. घाटों, गलियों और सड़कों की स्वच्छता के लिए नगर निगम को केयर टेकर नियुक्त करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग पर मंथन, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: क्या चुनाव में एक साथ उतरेंगे पवन सिंह और अक्षरा? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट