Bihar Election 2025: महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग पर मंथन, कांग्रेस ने इतनी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की

बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों की शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर मंथन जारी है. कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट ने अपनी डिमांड रखी है. मंगलवार शाम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर अहम मीटिंग होगी.

बिहार में महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों की शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर मंथन जारी है. कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट ने अपनी डिमांड रखी है. मंगलवार शाम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर अहम मीटिंग होगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bihar election 2025

bihar election 2025 Photograph: (social media)

बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. बिहार के चुनाव में मुख्य रूप से दो गठबंधनों के बीच टक्कर है. इसमें एक ओर NDA गठबंधन है तो दूसरी ओर विपक्ष का इंडिया गठबंधन है. इसे महागठबंधन के रूप में जाना जाता है. बीते एक सप्ताह से सीट शेयरिंग को लेकर महांगठबंधन में बैठकों का सिलसिला जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महागठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर करीब-करीब सहमति बन चुकी है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले की बात करें तो राज्य की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी 130-135 सीटों पर चुनाव में खड़ी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 55-58 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने की संभावना है. वहीं मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14-18 सीटों के मिलने की संभावना है. वहीं लेफ्ट पार्टियां के हिस्से 30-35 सीटें आ सकती हैं. 

संभावित सीटें 

RJD: 130-135

कांग्रेस: 55-58

VIP: 14 से 18

लेफ्ट पार्टियां: 30 से 35 सीट

शाम को तेजस्वी यादव के घर पर अहम बैठक

सीटों को लेकर आखिरी दौर की बातचीत बाकी है. आज शाम आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. ऐसी चर्चा है कि मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान हो सकता है. उन्हें 16 सीटों का ऑफर दिया जा सकता है. मगर इस पर वे तैयार नहीं हैं. वहीं, लेफ्ट अपने बीते बेहतर स्ट्राइक रेट का हवाला देते हुए अधिक सीटों की डिमांड कर रहा है. कांग्रेस कुछ सीटों को लेकर बातचीत करना चाहती है. ये वे सीटें हैं जो लंबे समय एनडीए जीतती आ रही है. 

लेफ्ट और कांग्रेस की डिमांड पर चर्चा

तेजस्वी यादव के घर पर होने वाली मी​टिंग में मुकेश सहनी से लेकर लेफ्ट और कांग्रेस की डिमांड पर चर्चा होगी.  पार्टी के नेताओं को पूरा विश्वास है कि महागठबंधन सीटों को लेकर जल्द ही सहमति बन जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: क्या चुनाव में एक साथ उतरेंगे पवन सिंह और अक्षरा? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

bihar-election Bihar Election 2025
Advertisment