/newsnation/media/media_files/2025/08/28/cm-yogi-on-vaishno-devi-landslide-2025-08-28-07-31-03.jpg)
वैष्णो देवी भूस्खलन पर सीएम योगी ने जताया दुख Photograph: (Social Media)
CM Yogi on Vaishno Devi Landslide: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद का भी एलान किया है. बता दें कि मंगवार शाम को वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भारी भूस्खलन हो गया है. इस भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई. जबकि 22 लोग घायल हुए हैं. भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा के रोक दिया गया है और यात्रा मार्ग के मरम्मत का कार्य जारी है.
मृतक आश्रितों की आर्थिक मदद करेंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वैष्णो देवी भूस्खलन में मारे गए उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के परिजनों की आर्थिक मदद का एलान किया है. सीएमओ के मुताबिक, सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के मृतकों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने जताया दुख
इससे पहले सीएम योगी ने माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया था. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, "जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन से हुआ दुर्भाग्यपूर्ण हादसा अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. माता वैष्णो देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुआ हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 27, 2025
इस प्राकृतिक आपदा में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को ₹04-04 लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
माता…
इसके बाद सीएम योगी ने बुधवार शाम मृतक आश्रितों की आर्थिक मदद का एलान किया. सीएम योगी ने पोस्ट में लिखा, "जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुआ हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्राकृतिक आपदा में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश निवासियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक घर तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. माता वैष्णो देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें."
ये भी पढ़ें: Asia Cup: यूएई में ऐसी होगी पिच, एशिया कप में टीम इंडिया के ये 3 गेंदबाज साबित होंगे मैच विनर्स
ये भी पढ़ें: Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी भूस्खलन में 34 हुई मरने वालों की संख्या, बिना दर्शन किए लौट रहे श्रद्धालु