/newsnation/media/media_files/2025/08/28/mata-vaishno-devi-landslide-update-2025-08-28-06-32-46.jpg)
माता वैष्णो देवी भूस्खलन में अब तक 34 लोगों की मौत Photograph: (ANI)
Vaishno Devi Landslide: पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर के कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी मार्ग पर मंगलवार को हुए भुस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. इसी के साथ श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन किए बिना ही लौटने लगे हैं. बता दें कि मंगलवार को माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भारी भूस्खलन हुआ था. जिसमें कई श्रद्धालु मलबे में दब गए थे.
बिना दर्शन किए लौट रहे श्रद्धालु
इसके बाद माता वैष्णो देवी यात्रा को रोक दिया था. वहीं भूस्खलन के बाद बुधवार तक रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा कर लिया गया. पूरे ट्रैक और मां वैष्णो देवी भवन को भी खाली करा लिया गया. इस प्राकृतिक आपदा में 34 श्रद्धालुओं की जान गई है. जबकि 22 घायल हुए हैं. सभी घायलों को कटड़ा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, इसके बाद अब श्रद्धालु माता के दर्शन के बिना ही वापस लौट रहे हैं. हालांकि अभी भी करीब चार हजार श्रद्धालु कटड़ा यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
भूस्खलन के बाद हजारों यात्री फंसे
बता दें कि मंगलवार को हुए भूस्खलन से पहले कटड़ा और जम्मू के होटलों, गेस्ट हाउस में करीब 20 हजार यात्री ठहरे हुए थे, लेकिन भूस्खलन के बाद यात्रा को स्थगित कर दिया गया. जिसके चलते हजारों यात्रा यहां फंस गए. यात्रा ट्रैक अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. जिसके चलते माता वैष्णो देवी यात्रा अभी भी रुकी हुई है. सैकड़ों श्रद्धालुओं को यात्रा शुरू होने का इंतजार है तो कुछ बिना दर्शन किए ही वापस लौट रहे हैं.
बता दें कि इस इस बार जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड बारिश हुई है. मंगलवार सुबह साढ़े आठ से बुधवार सुबह तक उधमपुर में 629.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि 296 मिमी बारिश हुई. वहीं पूरे जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों में बारिश संबंधी घटनाओं, बाढ़ और भूस्खलन में 42 लोगों की मौत हुई है.
उफान पर झेलम नदी
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य की नदी-नाले उफान पर हैं. झेलन नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके चलते श्रीनगर के राजबाग में पानी भर गया है. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला है. उधर अनंतनाग के अच्छाबल में भी कई इलाकों में पानी भरने की खबर है. जिससे करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के मिनियापोलिस में स्कूल में गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल
ये भी पढ़ें: अमेरिका के 50% टैरिफ का भारत के इन शहरों पर पड़ेगा सीधा असर, कई जगहों पर बेरोजगारी का डर