अमेरिका के मिनियापोलिस में स्कूल में गोलीबारी, दो की मौत, कई घायल

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी. एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई.

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी. एनुंसिएशन कैथोलिक स्कूल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update
shooting in Minneapolis US

अमेरिका के मिनियापोलिस में स्कूल में गोलीबारी Photograph: (X)

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना हुई. Annunciation Catholic School में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया और हालात को काबू में किया. यह घटना स्कूल के पहले ही हफ्ते में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.

गवर्नर ने क्या कहा? 

Advertisment

मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उन्हें लगातार हालात की जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों और शिक्षकों के लिए यह हफ्ता खुशी का होना चाहिए था, लेकिन हिंसा ने इसे खौफनाक बना दिया. मैं सबकी सलामती की दुआ करता हूं.”

प्रेसिडेंट ट्रंप ने क्या कहा? 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें तुरंत दी गई और एफबीआई मौके पर मौजूद है. ट्रंप ने लिखा, “हम लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं. कृपया सब लोग पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें.”

अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने क्या कहा? 

मिनियापोलिस के मेयर जैकब फ्रे ने कहा कि शहर में खौफनाक हिंसा की खबरों पर वे लगातार पुलिस से जुड़े हैं और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को सक्रिय कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की कि पुलिस को काम करने की पूरी छूट दें और घटनास्थल पर भीड़ न करें. अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि उनका विभाग अन्य एजेंसियों के संपर्क में है और हालात पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा, “यह एक भयानक हमला है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

सीनेटर एमी क्लोबुचार जताया दुख

इसी तरह मिनेसोटा की सीनेटर एमी क्लोबुचार ने भी दुख जताते हुए कहा कि वे इस घटना से गहरे तौर पर आहत हैं. उन्होंने कहा कि उनके विचार छात्रों, शिक्षकों और परिवारों के साथ हैं. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स (राहतकर्मियों) के प्रति आभार व्यक्त किया. फिलहाल घायलों की सही संख्या और उनकी हालत को लेकर जानकारी नहीं आई है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर अमेरिका में स्कूलों में होने वाली गोलीबारी की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- “मैग्नेट दो, नहीं तो 200% टैरिफ लगेगा”, प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन को दी खुली धमकी

Latest World News In Hindi World News America Minneapolis
Advertisment