“मैग्नेट दो, नहीं तो 200% टैरिफ लगेगा”, प्रेसिडेंट ट्रंप ने चीन को दी खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन को सीधे तौर पर धमकी दी कि अगर बीजिंग ने वाशिंगटन को मैग्नेट नहीं दिए तो अमेरिका 200% तक टैरिफ लगाने को तैयार है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन को सीधे तौर पर धमकी दी कि अगर बीजिंग ने वाशिंगटन को मैग्नेट नहीं दिए तो अमेरिका 200% तक टैरिफ लगाने को तैयार है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
china usa tariff

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (X)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चीन को सीधी चेतावनी दी कि बीजिंग अगर वॉशिंगटन को मैग्नेट नहीं देता है तो अमेरिका 200% तक टैरिफ लगाने के लिए तैयार है. यह बयान उस समय आया है जब दोनों देशों के बीच दुर्लभ खनिजों (Rare Earths) को लेकर तनाव लगातार बढ़ रहा है.

Advertisment

हमारे पास भी है कार्ड्स

दरअसल, चीन ने अप्रैल में कई रेयर अर्थ प्रोडक्ट्स और मैग्नेट को अपने एक्सपोर्ट रेस्ट्रिक्शन लिस्ट में डाल दिया था. यह कदम अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में उठाया गया था. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, “चीन को हमें मैग्नेट देना होगा. अगर वे नहीं देते तो हमें 200% टैरिफ लगाना पड़ेगा. बीस साल पहले तक किसी को मैग्नेट की जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने सबको समझाया कि यही जरूरी है.”

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका के पास चीन से ज्यादा ‘कार्ड्स’ हैं. उन्होंने कहा, “हमारे पास अविश्वसनीय विकल्प हैं. अगर मैं उनका इस्तेमाल कर लूं तो चीन पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता.”

इससे पहले लगाए थे 145% टैरिफ

दोनों देशों ने 12 अगस्त को आपसी सहमति से 90 दिन तक चल रहे ट्रेड ट्रूस को आगे बढ़ाने का फैसला किया था, ताकि वार्ता को समय मिल सके. इससे पहले इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने 145% टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने भी कड़े कदम उठाए. फिलहाल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सामान पर टैरिफ घटाकर क्रमशः 55% और 32% कर दिया है, जो नवंबर के मध्य में खत्म हो जाएगा.

बोइंग के पुर्जों को रोककर बनाया दबाव

ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि अमेरिका ने बोइंग के पुर्जो को रोककर चीन पर दबाव बनाया. उनके मुताबिक, “200 विमान इसलिए उड़ नहीं पाए क्योंकि हमने उन्हें पुर्जे नहीं दिए. वजह यह थी कि वे हमें मैग्नेट नहीं दे रहे थे.”हालांकि ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि चीन के रेयर-अर्थ मैग्नेट का निर्यात फिर से बढ़ गया है. जून में अमेरिका को भेजा गया मैग्नेट 660% बढ़ा और जुलाई में भी 76% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

रेयर अर्थ में चीन की धाक

बता दें कि चीन दुनिया के 90% रेयर-अर्थ मैग्नेट उत्पादन को नियंत्रित करता है. इनका इस्तेमाल अमेरिकी उद्योगों में खासतौर पर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा में होता है. ऐसे में चीन का दबदबा अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती है. इस बीच, चीन ने भारत के लिए अपने निर्यात प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया है. वहीं, अमेरिका ने भारतीय आयात पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो कल से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Xi Jinping करेंगे पीएम मोदी और पुतिन का Welcome, SCO समिट बनेगा टैरिफ टेंशन की काट

Donald Trump china China news usa china trade usa china tariff
Advertisment