/newsnation/media/media_files/2024/12/08/swYj3hkVWsYgnsaye4Ar.jpg)
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के हर वर्ग को सशक्त करने के लिए तमाम योजनाएं चला रहे हैं. इस बीच सीएम योगी ने पत्रकारों को भी तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम योगी ने पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा का एलान किया है. दरअसल, सीएम योगी ने मीडियाकर्मियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 80.31 लाख रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है. सीएम योगी ने यह वित्तीय मदद स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा जैसी योजनाओं के माध्यम से दी जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है. सीएम योगी के इस एलान से राज्य के पत्रकारों बेहद खुश हैं.
योगी सरकार ने मीडियाकर्मियों की सामाजिक सुरक्षा और सहायता के लिए पत्रकार कल्याण कोष के लिए 80.31 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है. यह राशि पत्रकारों की आकस्मिक मदद, चिकित्सा सहायता और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करेगी. यूपी सरकार के सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने इसे लेकर सूचना निदेशालय को आदेश जारी कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सूचना एवं प्रचार मद के तहत स्वीकृत की गई है.
बीजेपी विधायक ने किया पोस्ट
सीएम योगी के इस निर्णय के बाद सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, कुछ दिन पहले मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी से पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना करना का अनुरोध किया था.
कुछ दिन पूर्व, मैने माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से मिलकर पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण के लिए राज्य पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना का अनुरोध किया था।
— Rajeshwar Singh (@RajeshwarS73) October 26, 2025
आज, यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि पत्रकार कल्याण कोष हेतु ₹80.31 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, यह… https://t.co/ry67fcAOdDpic.twitter.com/U3Vr4S9dS2
इसके बाद बीजेपी विधायक ने आगे लिखा, अब मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पत्रकार कल्याण कोष के लिए 80.31 लाख रुपये की स्वीकृत दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि, सीएम योगी का संवेदनशील एवं दूरदर्शी नेतृत्व, निश्चित रूप से प्रदेश के मीडिया जगत में विश्वास और आत्मबल को मजबूत करेगा.
उन्होंने कहा कि, 'पत्रकार सत्य की मशाल हैं- अंधकार चाहे कितना भी गहरा हो, वे वहां भी रोशनी फैलाने का साहस रखते हैं.' उन्होंने कहा कि, पत्रकार हमारे समाज का दर्पण हैं, उनके सशक्तिकरण में लोकतंत्र की मजबूती निहित है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी का आभार भी जताया.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए चला रही ये खास योजना, जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ
ये भी पढ़ें: UP Govt: युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार गंभीर, MSME नीति में बदलाव करने की तैयारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us