/newsnation/media/media_files/2025/09/05/cm-yogi-2025-09-05-19-17-44.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (File photo)
UP News: उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब अपना गृह जनपद छोड़कर दूसरे जिलो या राज्यों में नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि उन्हें अब अपने ही गृह जिले में नौकरी मिलेगी. यूपी की योगी सरकार ने इसके लिए एक खास पहल शुरू की है. एक कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में सुरक्षा का ऐसा माहौल बनाया है जहां गुंडागर्दी नहीं चलती. गुंडा टैक्स, माफियाराज, मनमानापन नहीं चलता. सीएम ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है.
सीएम योगी ने 114 विकास कार्यों का किया शिलान्यास
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिनपर 408 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
सीएम योगी ने निवेशकों को सौंपा प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 6139 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 115 भूखंडों में से पांच निवेशकों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा. इसके साथ ही सीएम योगी ने लखनऊ में 34 करोड़ रुपये से बनने वाली फ्लैटेड फैक्ट्री, गोरखपुर में 3.91 करोड़ रुपये की लागत वाली ओडीओपी पैकेजिंग सीएफसी का भी शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का हुआ समापन, CM योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं को दिया खास संदेश
युवाओं को मिलेगी गृह जनपद में नौकरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम नए बदलते भारत को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बदलते भारत में उत्तर प्रदेश अपने आपको पीछे नहीं कर सकता. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने भी तेजी से भारत के बदलाव के साथ अपने आपको तैयार किया. इसीलिए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आने के बाद 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इनमें 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में पांच लाख करोड़ के निवेश जमीन पर उतरेंगे. सीएम ने कहा कि इन कोशिशों से लाखों नौजवानों को नौकरी और रोजगार अपने गृह जनपद मिलेगा.
ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार का बड़ा निर्णय, गीता प्रेस को 10 एकड़ अतिरिक्त जमीन का आवंटन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us