अंबेडकर प्रतिमा स्थलों का संरक्षण करेगी यूपी सरकार, बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर CM योगी ने किया एलान

BR Ambedkar Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बड़ा एलान किया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार अंबेडकर प्रतिमाओं को संरक्षण करेगी.

BR Ambedkar Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बड़ा एलान किया. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार अंबेडकर प्रतिमाओं को संरक्षण करेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Yogi tribute to Dr BR Ambedkar

सीएम योगी ने डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि Photograph: (X@myogiadityanath)

BR Ambedkar Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने अंबेडकर महासभा में उनके अस्थि कलश को सिर झुकाकर नमन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना और त्रिशरण पंचशील के पाठ के साथ की.

Advertisment

सीएम योगी ने किया ये एलान

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि, हमारी सरकार एक नया काम करने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां भी डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है, सरकार उसका संरक्षण करेगी. उन स्थलों पर बाउंड्री वॉल लगाई जाएगी और प्रतिमा के ऊपर छत डाली जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही हर जनजाति और मलिन बस्तियों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम भी किया जाएगा.

सीएम योगी ने बाबा साहब कि प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का भी किया जिक्र

इस दौरान सीएम योगी ने बाबा साहब की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का जिक्र करते हुए कहा कि, बाबा साहब की मूर्तियों के साथ अक्सर शरारती तत्व छेड़छाड़ करते हैं. जिसे देखते हुए हमारी सरकार निर्णय लिया है कि बाबा साहब की हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए, जिससे उनकी प्रतिमाओं की सुरक्षा की जा सके. सीएम योगी ने कहा कि जिन मूर्तियों के ऊपर छत बनेगी वहां छत भी बनवाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई काम छूटता है तो उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार ने सात नई टाउनशिप को दी मंजूरी, 385 एकड़ में होगा निर्माण, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मियों को न्यूनतम मानदेय पर क्या बोले सीएम योगी?

इसके साथ ही सीएम योगी ने चतुर्थ श्रेणी संविदा सफाई कर्मियों की समस्या का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि इसके लिए कॉरपोरेशन का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि, अगले एक-दो महीनों में यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि हर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और संविदा कर्मी को न्यूनतम मानदेय की गारंटी सरकार की ओर से दी जा सके. उन्होंने कहा कि ये कदम सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.

ये भी पढ़ें: शादी करो और पैसा लो, शादी अनुदान योजना के तहत योगी सरकार कर रही मदद

UP News
Advertisment