/newsnation/media/media_files/2025/12/06/cm-yogi-tribute-to-dr-br-ambedkar-2025-12-06-14-07-57.jpg)
सीएम योगी ने डॉ. बीआर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि Photograph: (X@myogiadityanath)
BR Ambedkar Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम योगी ने अंबेडकर महासभा में उनके अस्थि कलश को सिर झुकाकर नमन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना और त्रिशरण पंचशील के पाठ के साथ की.
सीएम योगी ने किया ये एलान
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि, हमारी सरकार एक नया काम करने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में जहां भी डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी है, सरकार उसका संरक्षण करेगी. उन स्थलों पर बाउंड्री वॉल लगाई जाएगी और प्रतिमा के ऊपर छत डाली जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही हर जनजाति और मलिन बस्तियों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का काम भी किया जाएगा.
भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज लखनऊ में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में सहभाग किया एवं उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2025
बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल… pic.twitter.com/zTaFsFKRVK
सीएम योगी ने बाबा साहब कि प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का भी किया जिक्र
इस दौरान सीएम योगी ने बाबा साहब की प्रतिमाओं से छेड़छाड़ का जिक्र करते हुए कहा कि, बाबा साहब की मूर्तियों के साथ अक्सर शरारती तत्व छेड़छाड़ करते हैं. जिसे देखते हुए हमारी सरकार निर्णय लिया है कि बाबा साहब की हर मूर्ति के आसपास सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल बनाई जाए, जिससे उनकी प्रतिमाओं की सुरक्षा की जा सके. सीएम योगी ने कहा कि जिन मूर्तियों के ऊपर छत बनेगी वहां छत भी बनवाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई काम छूटता है तो उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार ने सात नई टाउनशिप को दी मंजूरी, 385 एकड़ में होगा निर्माण, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मियों को न्यूनतम मानदेय पर क्या बोले सीएम योगी?
इसके साथ ही सीएम योगी ने चतुर्थ श्रेणी संविदा सफाई कर्मियों की समस्या का भी जिक्र किया. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि इसके लिए कॉरपोरेशन का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि, अगले एक-दो महीनों में यह सुनिश्चित कर लिया जाएगा कि हर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और संविदा कर्मी को न्यूनतम मानदेय की गारंटी सरकार की ओर से दी जा सके. उन्होंने कहा कि ये कदम सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है.
ये भी पढ़ें: शादी करो और पैसा लो, शादी अनुदान योजना के तहत योगी सरकार कर रही मदद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us