Sawan 2025: भगवान शिव को समर्पित सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. सावन के पहले दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने राज्य के लोगों के लिए भी भोलेनाथ से कामना की. सीएम योगी ने जल, दूध और ऋतुफल के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया.
इसके साथ ही सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव से प्रदेश की जनता के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की. सीएम योगी ने हवन के साथ रुद्राभिषेक के अनुष्ठान को संपन्न किया. इस दौरान गोरखनाथ धाम मंदिर मंत्रोच्चार से गूंज उठा. इस पावन अवसर के कई फोटो और वीडियो सीएम योगी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किए गए हैं.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया श्लोक
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन सोशल मीडिया पर एक श्लोक पोस्ट किया. सीएम योगी ने लिखा, "शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशं, विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्. गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं, वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्."
सीएम योगी ने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की. हर हर महादेव!' बता दें कि सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है. इस दौरान भोले के भक्त कांवड़ लेकर आते हैं और शिवालयों-मंदिरों में उनकी पूजा अर्चना करते हैं. इस दौरान गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि
बता दें कि महाशिवरात्रि के साथ ही सावन की शिवरात्रि और सावन के सोमवार का भी काफी महत्व है. इस बार सावन की शिवरात्रि 23 जुलाई को पड़ रही है. वहीं इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो गई. शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों शिव मंदिरों और शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे और भोलोनाथ से कामना करेंगे. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में भोलोनाथ अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. सावन की शुरुआत होते ही काशी विश्वनाथ, बाबा वैद्यनाथ, उज्जैन महाकाल मंदिर समेत देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: US Tariff Policy: अमेरिका ने कनाडा पर लगाया भारी टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- एक अगस्त से लागू होंगी नई दरें
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर आतंकी हमला, कई यात्रियों को अपहरण के बाद मारी गोली