यूपी के इटावा से आया चौंकाने वाला मामला, नाबाल‍िक का जबरन क‍िया जेंडर चेंज और फ‍िर...

इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक नाबालिक का कुछ किन्नरों ने लिंग परिवर्तन कर किन्नर बना द‍िया. इसके बाद नाच गाने और बधाई मांगने का जबरन काम कराया जा रहा था. 

इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक नाबालिक का कुछ किन्नरों ने लिंग परिवर्तन कर किन्नर बना द‍िया. इसके बाद नाच गाने और बधाई मांगने का जबरन काम कराया जा रहा था. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kinnar

Demo Photo

यूपी के इटावा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक नाबाल‍िक का कुछ क‍िन्‍नरों ने जेंडर ही चेंज कर द‍िया और फ‍िर उसे ऐसे काम में धकेल द‍िया ज‍िससे बाहर आना उसके ल‍िए क‍िसी सदमे से कम नहीं रहा.

Advertisment

यह मामला इटावा में थाना कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक नाबालिक का कुछ किन्नरों ने लिंग परिवर्तन कर किन्नर बना द‍िया. इसके बाद नाच गाने और बधाई मांगने का जबरन काम कराया जा रहा था. क‍िन्‍नरों ने इस तरह से उसपर दबाव बनाया था क‍ि नाबाल‍िक के पास घर लौटने का रास्‍ता ही नहीं बच रहा था और उसपर पूरी तरह न‍िगाह रखी जा रही थी. कई महीनों बाद नाबाल‍िक को मौका म‍िला तो वह भागने में कामयाब रहा और फ‍िर घर आकर सबकुछ बताया. घरवालों ने जब उसकी कहानी सुनी तो उनके द‍िल दहल गए क‍ि क‍िन्‍नरों के साथ रहते हुए उसके साथ क्‍या-क्‍या हुआ.

ये भी पढ़ें:SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल

क‍िन्‍नरों के चंगुल से छूटकर आया नाबाल‍िक 

जब इस मामले की जानकारी पर‍िजनों को हुई तो उन्होंने थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दी. पीड़ित की बहन ने बताया कि मेरा भाई नाबालिक है और कुछ क‍िन्‍नरों ने इसका लिंग परिवर्तन कर दिया गया और कई महीनो से इसे बंधक बनाकर नाच गाने के प्रोग्राम करवाए. जब तीन दिन पहले मेरा भाई उन किन्नरों के चंगुल से छूटकर घर आया, तब जाकर इस पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद इस पूरे मामले की श‍िकायत थाना कोतवाली में की. 

ये भी पढ़ें:Maharashtra में बड़ी उथल-पुथल, अब दो दिग्गजों ने कर दिया खेला!

रो-रोकर पीड़‍ित ने बताई दास्‍तान 

पीड़‍ित ने भी रो-रोकर अपनी दास्‍तान बताई क‍ि क‍िस तरह उसका जबरन ल‍िंग पर‍िवर्तन क‍िया और उसे जबरन नाच-गाना कराया जाता था और बधाई मंगवाई जा रही थी. ज‍िन लोगों ने ऐसा क‍िया वह भी असली क‍िन्‍नर नहीं थे. वह फर्जी क‍िन्‍नरों का गैंग चला रहे हैं. मुझे कई महीनों तक बंधक जैसा बनाकर रखा गया था.  

ये भी पढ़ें:'एक भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है', संभल में हुई हिंसा पर विधानसभा में बोले CM योगी

UP News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi etawah news today etawah news uttar pradesh etawah news up news hindi Etawah UP news updates state News in Hindi up news in hindi live update
      
Advertisment