CCTV: बाइक को टक्‍कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई पुल‍िस वैन, द‍िल दहला देने वाला हुआ हादसा

कन्नौज में पुलिस लाइन से एक पुलिस वैन एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं को लेकर शहर की तरफ आ रही थी. बस अनियंत्रित हो गई तो फिर वह सड़क पर आ रही बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में जा घुसी. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

कन्नौज में पुलिस लाइन से एक पुलिस वैन एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं को लेकर शहर की तरफ आ रही थी. बस अनियंत्रित हो गई तो फिर वह सड़क पर आ रही बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में जा घुसी. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
cctv police van rams into petrol pump after hitting bike kannauj up

CCTV: बाइक को टक्‍कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुस गई पुल‍िस वैन, द‍िल दहला देने वाला हुआ हादसा Photograph: (Social Media )

CCTV:  यूपी के कन्‍नौज में एक द‍िल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जहां एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं को लेकर जा रही पुल‍िस वैन अनियंत्रित हो गई. फिर उसने एक बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप पर घुस गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.बस हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. 

Advertisment

कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन से एक पुलिस वैन एनसीसी कैडेट्स की छात्राओं को लेकर शहर की तरफ आ रही थी. इसी बीच पुलिस लाइन मोड़ पर बोर्डिंग ग्राउंड के पास बस अनियंत्रित हो गई. फिर वह सड़क पर आ रही बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में जा घुसी जिसमें ग्राम बख्श पूर्व की रहने वाली तरन्नुम की मौत हो गई. बाइक पर सवार अन्‍य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: हाईटेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगा स्नान, संगम समेत 50 घाटों पर 330 डीप डाइवर तैनात

पूरी घटना का सीसीटीवी आया सामने 

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस वैन अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप में घुसती नजर आ रही है. घटना का कारण पुलिस वैन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. सीसीटीवी में साफ द‍िख रहा है क‍ि पुल‍िस वैन पर जैसे क‍िसी का कंट्रोल ही नहीं रहा. वह तो जब वह पेट्रोल पंप के पास क‍िसी दीवार से वैन टकराई, तब जाकर वैन रुकी. अगर ऐसा नहीं होता तो पेट्रोल पंप पर भी बड़ा हादसा हो सकता था. 

ये भी पढ़ें: CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत

पुल‍िस ने बताया सारा मामला 

इस मामले में सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस वैन से एक बाइक सवार को टक्‍कर लग गई जिसमें तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. इसमें ब्रेक फेल होने की आशंका जताई जा रही है जिसका टेक्निकल मुआयना कराया जा रहा है . इसमें एक महिला की मृत्यु हुई है. आगे की कार्रवाई व‍िध‍ि अनुसार की जा रही है.

 

UP News Latest UP News in Hindi up news in hindi up news hindi UP News Update Kannauj News Kannauj Bus Accident Kannauj Accident UP news updates kannauj Kannauj Police Kannauj Road Accident CCTV
      
Advertisment