CCTV: एक दुकानदार के पास मोबाइल ठीक होने के लिए आया तो उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया.तभी अचानक से एक धमाका हुआ जिससे दुकानदार के होश उड़ गए. मोबाइल के चीथड़े उड़ कर दुकानदार की आंखों में घुस गए. यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर की है.
दरअसल, बिजनौर जिले में मोबाइल की दुकान चलाने वाले मोहसिन सैफी रिपेयरिंग का भी काम करते हैं. मोबाइल ठीक होने के लिए उनकी दुकान पर आया था. मोबाइल डिस्चार्ज था, इसलिए उसे चार्ज करने के लिए लगाया. मोबाइल को चार्जिंग पर लगाते हुए तेज धमाके के साथ बैटरी फट गई. हादसा इतना भयानक था कि बैटरी के साथ मोबाइल के भी चीथड़े उड़ गए. इन टुकड़ों से मोहसिन सैफी घायल हो गए और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: CCTV: कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे का सामने आया वीडियो, धड़-धड़ाकर गिरती दिखी छत
तेज धमाके से फट जाती है बैटरी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुकानदार, कुर्सी पर बैठा है और उसके सामने काफी मोबाइल रखे हैं. तभी वह एक मोबाइल को चार्जिंग पर लगाता है लेकिन मोबाइल की बैटरी फट जाती है. बैटरी फटने के साथ ही तेज धमाका होता है और आग की लपटें निकलती दिखाई देती हैं. दुकानदार के शरीर में भी मोबाइल के टुकड़े घुस गए थे. किसी तरह वह कुर्सी से उठता है और जलते हुए मोबाइल को पकड़कर बाहर फेंक देता है. यह घटना वैसे तो 10 जनवरी दोपहर पौने तीन बजे की है लेकिन सीसीटीवी बाद में सामने आया है. यह घटना बिजनौर जिले में थाना अफजलगढ़ के गांव सुआवाला की है.
ये भी पढ़ें: Pratapgarh: हिंदू लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुलिस ने किया हाशमी को अरेस्ट
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
बता दें कि मोबाइल फटने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. हिमाचल प्रदेश के चंबा के डलहौजी में 10 दिसंबर को एक घटना सामने आई थी जिसमें बिचूणी गांव की 20 साल की युवती किरण ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद बाद नेट ऑन किया. उसके बाद फिर फोन पर किसी से बात कर रही थी. इस दौरान एकदम से फोन बम की तरह फट गया और युवती के कान के पास चोट लगी थी. बाद में उस युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.