UP News: एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस भीषण टक्कर में कार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस भीषण टक्कर में कार चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Road Accident in UP

UP: Road Accident in Amethi Photograph: (News Nation)

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बुधवार (03 सितंबर) तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ब्रेजा कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में कार ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को हटाकर यातायात फिर से सुचारू किया गया.

पुलिस ने दी जानकारी

Advertisment

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बाजार थाना क्षेत्र, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास हुआ. सुबह लगभग 3:30 बजे, गाजीपुर से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से आ रही ब्रेजा कार जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों लोग कार में ही फंसे रह गए.

मृतकों की पहचान कानपुर नगर निवासी अर्पित विश्वकर्मा पुत्र बसंत लाल, लखनऊ निवासी विमल पांडेय पुत्र रामसुंदर और विनय दुबे (पता अज्ञात) के रूप में हुई. कार सवार सभी लोग आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी, जो पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए मौके पर रवाना हो चुके हैं.

राहत कार्य और पुलिस कार्रवाई

थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शुकुल बाजार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया. पुलिस ने कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया है और घटना की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमेठी एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन क्रेन और पुलिस की मदद से सड़क से गाड़ियां हटाने के बाद यातायात फिर से सामान्य कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Crime News: 52 साल की महिला को हुआ 25 साल के युवक से इश्क, फिर हुआ लव स्टोरी का भयानक अंत

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तांत्रिक के कहने पर 11वीं के छात्र के टुकडे कर अलग अलग दिशा में फेंके, आरोपी गिरफ्तार

today amethi news Amethi News uttar-pradesh-news Uttar Pradesh News In Hndi up news in hindi UP News Latest UP News in Hindi
Advertisment