/newsnation/media/media_files/2025/12/01/cm-yogi-birla-group-cement-factory-2025-12-01-14-23-01.jpg)
उद्योगों को बढ़ावा देने की CM योगी की पहल ला रही रंग Photograph: (Social Media)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने की पहल कर रही है. जिसका नतीजा है कि अब राज्य के सभी बड़े शहरों में नई-नई फैक्ट्रियां और कारखाने खुल रहे हैं जिससे लोगों को अपने शहर में ही नौकरी मिल रही है. सीएम योगी की इसी पहल के तहत अब बिड़गा ग्रुप भी राज्य में अपनी सीमेंट फैक्ट्री खोलने जा रहा है. जिसके लिए ग्रुप ने प्रशासन से 600 बीघा जमीन की मांग की है.
अलीगढ़ में सीमेंट की फैक्ट्री लगाएगा बिड़ला ग्रुप
दरअसल, अलीगढ़ जिले में मंगलम सीमेंट, अल्ट्राटेक, जेके सीमेंट और वंडर सीमेंट की फैक्ट्री मौजूद है, अब शहर में बिड़ला सीमेंट की भी फैक्ट्री खुलने जा रही है. जिसके लिए बिड़ला ग्रुप ने उद्योग विभाग से संपर्क किया गया है. ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए 600 बीघा जमीन की डिमांड की गई है. बिरला ग्रुप रेलवे लाइन के किनारे सीमेंट फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन की तलाश कर रहा है. इसके लिए उसने उद्योग विभाग से मदद मांगी है. बता दें कि बिरला ग्रुप की सीमेंट फैक्ट्री खुलने के बाद जिले में कुल पांच सीमेंट फैक्ट्री हो जाएगी. फिलहाल अलीगढ़ में चार सीमेंट फैक्ट्रियां मौजूद हैं.
निवेश प्रस्ताव के लिए संपर्क कर रही इकाइयां
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह ने कहा कि, अलीगढ़ जिले में निवेश प्रस्ताव के लिए कई बड़ी इकाइयां संपर्क में हैं. जिसमें बिड़ला ग्रुप का नाम भी शामिल है. फिलहाल ग्रुप शहर में जमीन की तलाश कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से जल्द निवेश प्रस्ताव मिलने की संभावना है.
जिले में फिलहाल चार सीमेंट फैक्ट्रियां मौजूद
बता दें कि अलीगढ़ जिले में अभी चार सीमेंट फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं. इनमें जवां कासिमपुर इलाके में मंगलम सीमेंट, अल्ट्राटेक व जेके सीमेंट की फैक्ट्री लगी हुई हैं. जबकि गभाना इलाके में वंडर सीमेंट की फैक्ट्री लगी हुई है. अब बिड़ला ग्रुप भी यहां अपनी सीमेंट की फैक्ट्री लगाने जा रहा है. इसके बाद ये संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी.
क्योंकि जिले में लगातार सीमेंट के लग रहे प्लांट?
बता दें कि अलीगढ़ में लगातार सीमेंट यूनिट खुल रही है. इसकी वजह शहर का खुर्जा से नजदीक होना है. हालांकि ये शहर एनसीआर से बाहर है. खुर्जा के नजदीक होने की वजह से यहां के पावर प्लांट से सीमेंट यूनिटों को फलाईऐश आसानी से मिल जाती है. इसके अलावा एनसीआर से बाहर होने की वजह से प्रदूषण संबंधी एनओसी भी आसानी से मिल जाती है. इसलिए अलीगढ़ में सीमेंट यूनिटें लगातार खुल रही हैं.
ये भी पढ़ें: UP News: एमएसपी ने बदली किसानों की किस्मत! 2017 के बाद योगी सरकार में कैसे बढ़ी 42.8% उत्पादकता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us