/newsnation/media/media_files/2025/11/30/up-farmers-msp-2025-11-30-20-46-42.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (NN)
UP News: उत्तर प्रदेश में कृषि को नई दिशा देने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियां अहम भूमिका निभा रही हैं. सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने, खेती को लाभकारी बनाने और उत्पादन को मजबूत करने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं. इन प्रयासों का असर साफ दिखता है, किसान अधिक सशक्त हुए हैं, खेतों में उत्पादन बढ़ा है और सरकारी खरीद तंत्र पहले से अधिक पारदर्शी और सक्रिय हुआ है.
2017 के बाद किसानों ने की रिकॉर्ड उपलब्धियां हासिल
वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश के किसानों ने रिकॉर्ड उपलब्धियां हासिल की हैं. डबल इंजन सरकार की एमएसपी नीति से प्रेरित होकर किसानों ने धान, गेहूं और श्रीअन्न जैसी फसलों की सरकारी खरीद केंद्रों पर अधिक बिक्री की. इससे जहां किसानों को फसल का उचित मूल्य मिला, वहीं उत्तर प्रदेश ने खाद्यान्न उत्पादन में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया. योगी सरकार के प्रयास और किसानों की मेहनत ने मिलकर प्रदेश को खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.
अब तक 5,73,633 किसानों ने कराया पंजीकरण
धान खरीद सत्र 2025-26 में इस बार उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है. अब तक 5,73,633 किसानों ने पंजीकरण कराया है और 4,227 क्रय केंद्रों के माध्यम से धान की खरीद जारी है. इन केंद्रों पर 1,51,077 किसानों से 9.02 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है. सरकार की कोशिश है कि किसानों को खरीद, भुगतान और परिवहन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी
एमएसपी में निरंतर सुधार और समय पर भुगतान ने किसानों का भरोसा बढ़ाया है. सरकार के मुताबिक कृषि क्षेत्र में सुधार, बेहतर प्रबंधन और तकनीक के उपयोग से उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. आंकड़ों के अनुसार, 2001-02 से 2016-17 के बीच प्रमुख फसलों की उत्पादकता में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी, जबकि 2016-17 से 2024-25 के दौरान यह वृद्धि 42.8 प्रतिशत तक पहुंच गई.
आधुनिक कृषि यंत्र भी किसानों को किए जा रहे प्रदान
इसके साथ ही खरीफ और रबी सीजन में प्रमाणिक बीजों के वितरण में भी प्रदेश सरकार पिछली सरकारों से आगे रही है. मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत श्रीअन्न को बढ़ावा दिया जा रहा है और मिनीकिट वितरित किए जा रहे हैं. विभिन्न योजनाओं के तहत आधुनिक कृषि यंत्र भी किसानों को प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे खेती और आसान व उत्पादक बन रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us