UP: दहेज में कार न मिलने से नाराज दूल्हे ने कर दी ये हरकत, दुल्हन का परिवार पहुंच गया थाने, ये है पूरा मामला

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दहेज ने एक परिवार की खुशियों को रौंद डाला. यहां लड़की पक्ष से कार न मिलने से नाराज दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली कि दुल्हन का पूरा परिवार थाने पहुंच गया.

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दहेज ने एक परिवार की खुशियों को रौंद डाला. यहां लड़की पक्ष से कार न मिलने से नाराज दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली कि दुल्हन का पूरा परिवार थाने पहुंच गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bijnor dowry case

representational image Photograph: (social)


Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दहेज लोभ की एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. कोतवाली देहात क्षेत्र के महेश्वरी जट गांव में सोमवार की रात एक दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा क्योंकि उसे दहेज में कार नहीं मिली. इस घटना ने न सिर्फ दुल्हन पक्ष को गहरा मानसिक और आर्थिक झटका दिया, बल्कि पूरे गांव में आक्रोश और चर्चा का माहौल बना दिया.

Advertisment

हाथों में लगी रह गई मेहंदी

जानकारी के अनुसार, महेश्वरी जट गांव की एक युवती की शादी कोतवाली शहर के दारानगर गंज निवासी युवक से तय हुई थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. सोमवार को बारात आनी थी और दुल्हन ने भी पारंपरिक रस्मों के साथ मेहंदी लगाई थी, लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा और उसके परिवार ने बारात लाने से इनकार कर दिया.

ये हैं आरोप

आरोप है कि दुल्हन पक्ष पहले ही 3.5 लाख रुपये नकद, 1.5 लाख रुपये के उपहार और मेहमानों के लिए कपड़े तथा प्रति व्यक्ति 1000 रुपये खर्च कर चुका था. इसके अलावा लगभग 350 मेहमानों के लिए खाना और टेंट की व्यवस्था भी की गई थी. लेकिन शादी से ठीक पहले दूल्हे के माता-पिता, बहन और खुद दूल्हे ने कार की मांग कर दी. जब दुल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई, तो दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: UP News: हादसे के बाद खाई में गिरा युवक, रातभर तड़पता रहा, नहीं मिली कोई मदद

सीओ बोले नहीं मिली कोई जानकारी

इस अपमानजनक व्यवहार से आहत दुल्हन पक्ष ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि, सीओ अंजनी कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहेज प्रथा के खिलाफ नाराजगी जताई जा रही है. लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई बेटी इस तरह की जिल्लत न झेले.

यह भी पढ़ें: UP Crime: प​त्नी पर था शक, बहनोई के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: BJP विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

UP News Uttar Pradesh up Crime news bijnor police up crime news in hindi UP Bijnor Bijnor News bijnor news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment