/newsnation/media/media_files/2025/09/24/cm-yogi-adityanath-2025-09-24-08-51-18.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए दीपावली से पहले सरकार की ओर से बड़ी राहत की घोषणा की गई है. कृषि विभाग द्वारा संचालित ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना’ (SMAM) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसानों को इस योजना के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत या निर्धारित अधिकतम धनराशि तक की छूट दी जाएगी.
29 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
कृषि विभाग के अनुसार, यह योजना 15 अक्टूबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो चुकी है, और आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक तय की गई है. इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर ‘किसान कॉर्नर’ में ‘यंत्र बुकिंग प्रारंभ’ विकल्प पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना के तहत किसान कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि ड्रोन, एकल कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) से जुड़े उपकरणों सहित विभागीय योजनाओं में शामिल अन्य यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं. यंत्रों का विवरण, बुकिंग प्रक्रिया और अनुदान से जुड़ी सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है.
उप कृषि निदेशक का बयान
उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार किसानों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दे रही है. उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. किसानों को आवेदन के समय निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाइन जमा करनी होगी.
10,001 रुपये से 1 लाख रुपये तक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत राशि ₹2,500 होगी.
1 लाख रुपये से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए जमानत राशि ₹5,000 तय की गई है.
अत्यधिक आवेदन मिलने पर चयन जनपद स्तरीय समिति द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.
यह योजना किसानों के लिए एक दीपावली का बड़ा उपहार साबित होगी, जिससे वे आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी उत्पादकता बढ़ा सकेंगे और आर्थिक रूप से सशक्त बन पाएंगे.
यह भी पढ़ें- UPPCL: यूपी में उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, किस्तों में मिलेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
यह भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार का ओबीसी युवाओं के लिए बड़ा कदम, अब एआई-ड्रोन और साइबर सिक्योरिटी की मिलेगी ट्रेनिंग