/newsnation/media/media_files/2025/02/06/amLKuLFVQUWF4L5DP9qo.jpg)
UPPCL bill Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. अब नया बिजली कनेक्शन लेने पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत एकमुश्त नहीं, बल्कि किस्तों में चुकाई जा सकेगी. निगम प्रबंधन ने शनिवार को इसका आदेश जारी कर दिया.
दरअसल, सितंबर में जारी आदेश के तहत कृषि को छोड़कर सभी श्रेणी के नए कनेक्शन सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर से दिए जाने थे. इससे पहले जहां सामान्य मीटर पर कनेक्शन की दरें कम थीं, वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर की वजह से लागत छह गुना तक बढ़ गई थी. उपभोक्ताओं को मीटर के लिए 6016 रुपये एक साथ जमा करने पड़ रहे थे, जिससे खासतौर पर गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था.
निगम ने भुगतान का आसान विकल्प उपलब्ध कराया
उपभोक्ताओं की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अब निगम ने भुगतान का आसान विकल्प उपलब्ध कराया है. आदेश के अनुसार, सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए उपभोक्ता दो विकल्पों में से किसी एक को चुन सकता है. पहला विकल्प यह है कि झटपट पोर्टल पर आवेदन करते समय 6016 रुपये एकमुश्त जमा कर दे. दूसरा विकल्प यह है कि वही राशि किस्तों में अदा की जाए, जिसका विवरण पोर्टल पर आवेदन के समय दर्ज होगा.
60 माह तक हो सकता है भुगतान
झुग्गी-झोपड़ी और पटरी दुकानदारों के लिए भी अलग सुविधा दी गई है. ऐसे उपभोक्ता 160 रुपये प्रतिमाह की दर से 60 माह तक भुगतान कर सकते हैं. दूसरा विकल्प यह है कि कनेक्शन के समय 1000 रुपये जमा करके शेष राशि 125 रुपये प्रति माह की दर से 60 माह तक दी जा सकती है.
वहीं, अन्य उपभोक्ताओं के लिए मीटर की लागत 12 समान मासिक किस्तों में वसूली जाएगी. इस पर 12.50 प्रतिशत की दर से स्थानांतरित बकाया शुल्क (ट्रांसफर चार्ज) भी लागू होगा.
कितनी फायदेमंद है ये व्यवस्था
पावर कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से नए बिजली कनेक्शन लेने वाले लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. अब आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कोई भी परिवार या छोटा व्यापारी बिजली कनेक्शन से वंचित नहीं रहेगा. स्मार्ट प्रीपेड मीटर व्यवस्था से बिजली की खपत पर भी बेहतर नियंत्रण रहेगा और बिलिंग सिस्टम अधिक पारदर्शी बन सकेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में 100 यूनिट ​फ्री बिजली देने का ऐलान, नीतीश सरकार आम जनता को देंगे बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें: अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने ग्राहकों को बिजली की बचत करने के दिए टिप्स