Nitish Kumar 100 units free electricity scheme: बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आम जनता को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ देने की संभावना है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही प्रदेश में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. बिहार में करीब 2.5 करोड़ से अधिक घरेलू बिजली कनेक्शन होने का अनुमान है. योजना के तहत 100 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वालों को फ्री बिजली का लाभ मिलेगा. इस दौरान इससे अधिक खपत करने वालों को भी 100 यूनिट बिल का पैसा कम देना पड़ेगा. बिहार के वित्त विभाग से सीएम के ऐलान को मंजूरी मिलनी बाकी है. इस योजना से सरकार पर हर वर्ष करीब 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च मिलेगा.
केजरीवाल की योजना बिहार में
दिल्ली में भी बिजली की दरों में इसी तरह की छूट दी गई है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले 200 यूनिट हर माह मुफ्त बिजली का दांव दिल्ली में खेला. इसके दम पर केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार का गठन किया. दिल्ली का सफल फार्मूला आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी जारी रखा. पंजाब में लोगों को 300 यूनिट हर माह फ्री बिजली तय की गई. पंजाब में भी आप सरकार बनाने में कामयाब रही.
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की खपत शहरों से काफी कम
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार का यह निर्णय मास्टरस्ट्रोक हो सकता है. बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की खपत शहरों से काफी कम है. गरीब क्षेत्रों में बिजली की खपत काफी कम है. ऐसे में लाखों परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. ऐसे परिवारों की मासिक खपत हर माह 50 यूनिट से भी कम है.
बिहार में एक यूनिट बिजली की इतनी है लागत
बिहार में ग्रामीण इलाकों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक यूनिट बिजली की कीमत पहले 50 यूनिट के लिए 6.10 रुपये प्रति यूनिट रखी गई. इससे ज्यादा खपत के लिए प्रति यूनिट 6.40 रुपये वसूल किए जाते हैं. शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 यूनिट बिजली के दाम पहले 100 यूनिट के लिए 6.10 रुपये तय है. इसके बाद 6.95 प्रति यूनिट तक शुल्क वसूला जाता है. गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दरें उपभोक्ता के प्रकार के आधार पर अलग होती हैं. वहीं, कामर्शियल ग्राहकों को लेकर बिजली की दरें अधिक होती हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा