New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/8OmStnoSLkIq9KH9A7Q9.jpg)
representational image Photograph: (social)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
representational image Photograph: (social)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों को सोशल मीडिया पर देशविरोधी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी शनिवार को हुई, जब इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इरफान और वाजिद शाह के रूप में हुई है. वीडियो में दोनों 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वीडियो में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां और हिंसा भड़काने वाले बयान भी सुनाई दे रहे हैं, जिसमें लोगों की जुबान काटने की धमकी दी गई है.
बरेली के थाना क्षेत्र के SHO अभिषेक कुमार ने जानकारी दी कि वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके मोबाइल फोन एवं सोशल मीडिया अकाउंट जब्त कर लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: 'पाकिस्तान को सेना ने दिखाई औकात, घर में घुसकर मारा', कासगंज में दहाड़े सीएम योगी
पुलिस ने इरफान और वाजिद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) (सार्वजनिक उपद्रव) और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया और इसे पोस्ट करने का मकसद क्या था.
यह भी पढ़ें: UP News: विकास कार्यों की फिर से जांची जाएगी जमीनी हकीकत, जिलों में उतरेंगे IAS अधिकारी
थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मीडिया को बताया कि यह मामला केवल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की साजिश की बू आती है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं इस वीडियो के पीछे कोई संगठित समूह या बड़ी साजिश तो नहीं है. इसके अलावा साइबर सेल की मदद से तकनीकी जांच भी की जा रही है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh : हाथ में बेटे का कटा सिर लेकर रोती रही मां, भावुक कर देगी वजह!