UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कासगंज पहुंचे और यहां एक सरकारी कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर करारा जवाब दिया और उसकी कमर तोड़ दी.
सेना को लेकर कही ये बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेना ने बीते 10 वर्षों में खुद को सशक्त किया है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए हैं. योगी ने कहा, 'वर्दी की कीमत वही जानता है जो देश के लिए लड़ता है. अगर हमारे एक नागरिक को भी कोई छेड़ेगा तो सेना उसका जवाब देने में देर नहीं करेगी.'
सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर भारत माता के पास बहादुर जवान नहीं होते, तो देशवासियों की सुरक्षा संभव नहीं थी. आज पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा है और अपनी जान की भीख मांग रहा है.
कासगंज को 724 करोड़ रुपये की परियोजना
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कासगंज के विकास कार्यों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि कासगंज को 724 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं मिली हैं, इसके लिए मैं कासगंज की जनता को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने याद दिलाया कि एक वक्त ऐसा भी था जब उत्तर प्रदेश में हर तीसरे दिन दंगे होते थे और लोग असुरक्षित महसूस करते थे.
2017 से पहले बेटियां नहीं थी सुरक्षित
पूर्ववर्ती समाजवादी सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें गुंडों के साथ मिलकर अराजकता फैलाती थीं. उस दौर में सज्जन प्रताड़ित होते थे और अपराधियों को संरक्षण मिलता था. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और त्योहारों पर दंगे आम बात हो गई थी.
डरे हुए हैं माफिया
सीएम योगी ने कहा कि अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. 'इसी कासगंज में पहले न पुलिस के लिए भवन था, न डीएम-एसपी के लिए कोई उचित व्यवस्था. लेकिन आज माफिया डरे हुए हैं. उन्हें पता है कि अगली बार चौराहे पर राम नाम सत्य हो जाएगा.' मुख्यमंत्री का यह दौरा कासगंज के विकास और राज्य की कानून-व्यवस्था में हुए बदलावों का स्पष्ट संदेश दे गया.
यह भी पढ़ें: UP News: एक साथ कई निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले डॉक्टरों पर लगेगी रोक, ये नया पोर्टल करेगा निगरानी
यह भी पढ़ें: UP News: स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने को लेकर सरकार सख्त , उठाए जाएंगे ये नए कदम