/newsnation/media/media_files/2026/01/19/bareilly-maulana-shahabuddin-razvi-barelvi-slams-pandit-dhirendra-krishna-shastri-2026-01-19-16-28-40.jpg)
Maulana Shahabuddin Razvi Barelvi
बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कथावचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर पलटवार किया है. मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को शादी करने का मशवरा दिया है. दरअसल, एक दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री ने मुसलमानों पर अधिक बच्चे पैदा करने पर तंज कसा था. मौलाना ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी की उम्र निकल रही है. जब खुद के बच्चे होंगे तब जाकर शास्त्री को बच्चों की अहमियत मालूम हो जाएगी.
मौलाना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UP: सलमान खान-मोहम्मद शमी की आलोचना करने वाले मौलाना ने वक्फ संसोधन कानून का किया समर्थन, गिनाए ढेर सारे फायदे
जानें क्या बोले मौलाना बरेलवी
मौलाना ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कहा कि वे हमेशा मुसलमानों को निशाना बनाते हैं. मुसलमानों को लेकर अलग-अलग तरीके से पंडित शास्त्री बयानबाजी करते हैं. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि औलाद तो अल्लाह की नेमत होती है. जिन्हें औलाद नहीं मिलती है, वे इसकी अहमियत समझते हैं. मौलाना रिजवी ने कहा कि मुसलमान अब शिक्षित हो गए हैं. अब कोई भी मुसलमान सिर्फ दो से तीन बच्चा ही कर रहा है. वह अपने परिवाक को सीमित रख रहा है.
मौलाना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Mahakumbh: मौलाना शहाबुद्दीन ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- करोड़ों लोगों की व्यवस्था करना आसान नहीं
जानें क्या बोले थे धीरेंद्र शास्त्री
हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री ने जनसंख्या के बारे में बात की थी. इस बारे में उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि दो ही बच्चे अच्छे होते हैं तो फिर चच्चे के 30-30 बच्चें क्यों हैं. हम तो यही कहेंगे कि हिंदुओं अपनी जनसंख्या बढ़ाओ और कम से कम 4-4 बच्चे पैदा करों. हम हिंदुओं से यही कहेंगे कि अपने बच्चों के लिए जल, जंगल और जमीन बचाना है तो अपनी जनसंख्या बढ़ाओ. भारत में सेकुलरिज्म का कीड़ा काट रहा है और उन्होंने देश को बर्बाद किया है.
मौलाना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Holi: मोहम्मद शमी की बेटी ने होली खेली तो भड़के गए मौलाना शहाबुद्दीन, कहा- ऐसा करना गुनाह है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us