Mahakumbh: मौलाना शहाबुद्दीन ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- करोड़ों लोगों की व्यवस्था करना आसान नहीं

महाकुंभ मेले के भव्य आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी बात की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Maulana Shahabuddin Praised CM yogi for Maha Kumbh mela

Maulana Shahabuddin

UP News: उत्तर प्रदेश के एक मौलाना ने महाकुंभ के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की व्यवस्था करना कोई मामूली काम नहीं है. बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 26 फरवरी तक चलेगा. कल महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम बड़ा स्नान है. बुधवार को महाकुंभ का अंतिम दिन है. 

Advertisment

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार को कट्टरपंथियों ने पलट दिया. मोहम्मद युनूस की सरकार इसके बाद बांग्लादेश की सत्ता में आई. युनूस के अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया. दुर्गा पंडालों में आग लगना, मंदिर में तोड़फोड़ करना, हिंदुओं से मारपीट करना, सनातन की आवाज उठाने वाले लोगों को जेल भेजना, हिंदुओं की दुकानों को जलाना आदि आम हो गया. महाकुंभ में इस बारे में चर्चा होनी चाहिए. इसका विरोध करना जरूरी है.

मौलाना ने कहा कि देश के मुस्लिम बांग्लादेश की घटना से चिंतित हैं. उम्मीद है कि दुनिया भर से आए करोड़ों लोगों के बीच बांग्लादेश की युनूस सरकार को सख्त पैगाम दिया जाएगा. युनूस कट्टरपंथियों के हाथ का खिलौना बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: शाम पांच बजे से नो-व्हीकल जोन होगा महाकुंभ, 36 पार्किंग स्थलों पर ही गाड़ी खड़ी करने की अपील

वक्फ बोर्ड मामले में भी की टिप्पणी

मौलाना अपने बयानों के लिए काफी बार सुर्खियों में रह चुके हैं. उन्होंने हाल में नए साल के जश्न पर फतवा जारी किया था. इससे पहले वक्फ बोर्ड को लेकर भी उन्होंने बयानबाजी की है. वक्फ बोर्ड मामले में उन्होंने केंद्र सरकार का स्वागत किया था. 

लव जिहाद पर कही थी ये बात

उन्होंने इससे पहले कहा था कि दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी करने के लिए दूसरे धर्म के प्रतीकों की आड़ में पहचान छिपाकर शादी करना इस्लाम में नाजायज है. लव जिहाद के सवाल पर एक बार उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद को लेकर कानून बना है. इसलिए मुस्लिम युवक दूसर धर्मों में शादी करने से बचें वर्ना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- Ayodhya: 10.30 की बजाए 19 घंटे तक खुल रहा राम मंदिर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण बिगड़ी दिनचर्या

Maulana Shahabuddin Mahakumbh
      
Advertisment