/newsnation/media/media_files/2025/09/26/bareilly-lathicharge-case-2025-09-26-16-34-48.jpg)
Bareilly lathicharge case Photograph: (NN)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात बिगड़ गए. ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ये है पूरा बवाल
जानकारी के मुताबिक, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. नमाज के बाद शहर के कई इलाकों में लोग पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए निकल पड़े. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और टकराव की स्थिति बन गई.
प्रदर्शनकारियों और एसपी के बीच नोकझोंक
श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक भी हुई. इसके बाद पुलिस ने श्यामगंज में दुकानें बंद करा दीं. नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जमा हो गई. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद लोग भाग खड़े हुए.
कानपुर से हुई थी शुरुआत
बता दें कि कानपुर से आई लव मोहम्मद पोस्टर की शुरुआत हुई थी. देखते ही देखते बीती रात ये आग बरेली तक भी पहुंच गई. रात में शहदाना दरगाह के उर्स के दौरान लोगों ने आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर जुलूस निकाला तो दूसरी ओर दरगाह की तरफ से युवाओं से यह अपील की गई है कि वह पोस्टर को गाड़ियों पर लगाकर ना घूमें घरों पर पोस्टर ना चिपकाए और पोस्टर लेकर जुलूस में शामिल न हो क्योंकि यदि पोस्टर फटेंगे तो जमीन पर गिरेंगे और लोगों के पैरो तले आएंगे इससे इस्लाम की तोहीन होगी.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
मामले को लेकर प्रशासन पहले से सतर्क था. सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जगह-जगह बैरिकेडिंग और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. बावजूद इसके नमाज के बाद सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में निकल पड़े और नारेबाजी करने लगे. फिलहाल, शहर में माहौल तनावपूर्ण है और स्थिति पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में आधी रात को दंपति से लूटपाट, फिर ले ली महिला की जान, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: UP Crime News: बरेली में महिला की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव, परिजनों की कहानी पर है पुलिस को शक