राहुल गांधी की कम नहीं हो रही मुश्किलें, अब बरेली जिला कोर्ट ने इस मामले में जारी किया नोटिस

Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अब उत्तर प्रदेश की बरेली जिला कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. जिसे लेकर राहुल गांधी को 7 जनवरी 2025 को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
rahul gandhi lop

बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को जारी किया नोटिस Photograph: (Social Media)

Bareilly Court Notice to Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ अब उत्तर प्रदेश की बरेली जिला अदालत ने नोटिस जारी किया है. बरेली जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ ये नोटिस लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए जाति जनगणना वाले बयान को लेकर जारी किया है.

Advertisment

कोर्ट ने इस मामले में राहुल को को पेश होने को कहा है. इस मामले की सुनवाई अगले साल 7 जनवरी को होगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर बयान दिया था. जिसके खिलाफ बरेली जिला अदालत में वाद दायर किया गया है.

ये भी पढ़ें: Good News: सरकार ने प्राइवेट कर्मचारियों को दिया नए साल का तोहफा! जीवन में कभी नहीं होगी पैसों कि किल्लत

पंकज पाठक नाम के हिंदूवादी नेता ने दायर की याचिका

राहुल गांधी के खिलाफ बरेली कोर्ट में ये याचिका एक हिंदूवादी नेता पंकज पाठक ने दायर की है. याचिकाकर्ता पंकज पाठक का कहना है कि, 'हमें लगा कि राहुल गांधी ने चुनाव के दौरान जो बयान दिया था, वह देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा था. हमने सबसे पहले उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दायर किया था. लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. इसके बाद हम डिस्ट्रिक्ट जज कोर्ट में गए, वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस में तारीख 7 जनवरी है."

ये भी पढ़ें: Breaking News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने ओढी कोहरे की चादर, शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत

 

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिया था बयान

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक बयान दिया था. जिसमें सरकार में आने पर जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कही थी. इस बयान को लेकर तब काफी विरोध हुआ था. बीजेपी ने भी इसे मुद्दा बनाया. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी जाति जनगणना और आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर संपत्ति विभाजन की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Kuwait Visit: कुवैत में आज पीएम मोदी को दिया जाएगा 'गार्ड ऑफ ऑनर', प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात

जिसकी भागीदारी अधिक होगी अगर उसकी संपत्ति कम है तो कम आबादी वाले जिसकी संपत्ति अधिक है उससे लेकर कम संपत्ति वालों को दे दी जाएगी. तब राहुल गांधी पर ये आरोप भी लगा कि वह एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

up news in hindi Bareilly Congress Party district court rahul gandhi Summon Congress MP
      
Advertisment