Private Employees Monthly Pension Increase: साल खत्म होने को है, लेकिन नए साल से पहले प्राइवेट कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट मिल गया है. ऐसी जानकारी मिल रही है कि अब प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की भी चांदी हो सकती है. सरकार बहुत जल्द ईपीएफओ में बेसिक सैलरी की बढ़ोतरी पर मोहर लगाने वाली है, जिससे निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के बेसिक वेतन को बढ़ाए जाने की मांग काफी दिनों से उठ रही है.
प्राइवेट कर्मचारियों की हो गई मौज
इन मागों में साफ तौर पर कहा गया है कि कर्मचारियों की पेंशन की गणना अभी मौजूदा समय में जो 15000 से की जा रही है, जिसे नए साल पर बढ़ाकर ₹20000 जा रही है. सूत्रों का ऐसा दावा है कि इसका पूरा मसौदा तैयार कर लिया गया है. सिर्फ औपचारिक घोषणा होनी बाकी है. दरअसल, साल 2014 से ही पेंशन की गणना की जा रही है और इसकी ही सीमा के बढ़ाने को लेकर बात हो रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस पर अमल होना है. अगर ऐसा होता है तो हर महीने कर्मचारियों की सैलरी में मोटा इजाफा हो जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आपको हर महीने जो सैलरी मिलती है, उसमें से ज्यादा पैसे ईपीएफ में चले जाएंगे.
जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी
इसके चलते आपको हर महीने मिलने वाली सैलरी कम हो जाएगी, लेकिन यह आपके आने वाले भविष्य के लिए सही होगा, अगर सरकार की तरफ से वेतन की सीमा को 15000 की जगह 20000 कर दिया जाता है. तो आपको हर महीने ₹550 ज्यादा पेंशन का लाभ मिलेगा.