Balrampur: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दिव्यांग युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि यह वारदात जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आवास से कुछ ही दूरी पर घटित हुई.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोमवार रात अपनी ननिहाल से घर लौट रही थी. वह बोलने में असमर्थ है, जिसके चलते शोर मचाकर मदद नहीं बुला पाई. इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए दो दरिंदों ने बलरामपुर-गोंडा रोड पर उसे दौड़ाया और फिर हैवानियत की. यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जिसने भी देखा वो सिहर उठा
सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता के भागते हुए दृश्य देखकर हर कोई सिहर उठा. उसी रोड पर आगे डीएम और एसपी का आवास भी है, लेकिन बहादुरपुर पुलिस चौकी को घटना की भनक तक नहीं लगी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो संदिग्ध सामने आए. पुलिस ने रातभर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कार्रवाई
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत की गई. इस विशेष अभियान में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस उनकी टांग में गोली मारकर उन्हें भागने से रोकती है, जिससे वे दोबारा अपराध करने से पहले सौ बार सोचें. इससे पहले बुलंदशहर, रायबरेली और आगरा में भी इस तरह की सटीक कार्रवाई की जा चुकी है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाना है. बलरामपुर कांड के दोनों आरोपी भी इस अभियान के तहत दबोचे गए हैं और फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.
दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत है, ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव न्याय और सुरक्षा दी जाएगी, और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
यह भी पढ़ें: Pune Rape Case : पुलिस ने पुणे रेप मामले में जारी किया आरोपी का पोस्टर, कहा-अपराध के समय शख्स ने पहना था मास्क