UP News: चार बच्चों की मां बेटी के ससुर संग फरार, नगदी और जेवरात पर भी किए हाथ साफ

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बंदायू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चार बच्चों की मां अपनी ही बेटी के ससुर संग फरार हो गई. इस घटना की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बंदायू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चार बच्चों की मां अपनी ही बेटी के ससुर संग फरार हो गई. इस घटना की चर्चा अब हर तरफ हो रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
badaun news

Representational Image Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई. यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisment

मामला चार बच्चों की मां ममता (43) से जुड़ा है, जो कथित रूप से शैलेंद्र (46) नामक व्यक्ति के साथ घर से नकदी, जेवरात और कीमती सामान लेकर फरार हो गई. शैलेंद्र कोई और नहीं, बल्कि ममता की बेटी का ससुर है.

यह भी पढ़ें: UP News: पनीर की जगह चिकन भेजने पर युवक का फूटा गुस्सा, तोड़ा होटल का शीशा, हो गई मौत

पति को था पहले से शक

ममता के पति सुनील कुमार सिंह, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और लंबे समय तक घर से बाहर रहते हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्हें काफी समय से शक था कि ममता और शैलेंद्र के बीच कुछ चल रहा है. सुनील ने कहा कि 11 अप्रैल को ममता ने शैलेंद्र को फोन किया और दोनों उसी दिन से लापता हैं. पीड़ित पति ने बताया कि घर से लगभग सभी जरूरी दस्तावेज, नकद रकम और गहने भी गायब हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और शैलेंद्र के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: UP News: नोएडा के होटल के कमरे में IT इंजीनियर ने लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड भी थी साथ, ये है पूरा मामला

फोन पर होती थी शैलेंद्र की बात 

ममता के बेटे सचिन ने भी इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जब उनके पिता घर पर नहीं होते थे, तब ममता अक्सर शैलेंद्र से फोन पर बात करती थीं और कई बार उसे घर बुलाकर समय बिताया करती थीं. वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है. दातागंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) केके तिवारी ने मीडिया को बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: UP News: वन विभाग की लापरवाही से कस्टडी से फरार हुआ तस्कर, बाघ के अंगों के साथ हुआ था गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP Crime News: अयोध्या में डबल मर्डर, पति ने पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, फैली दहशत

Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Badaun Badaun News Badaun Crime News state news badaun case state News in Hindi badaun district news
      
Advertisment