/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/27/ayodhya-junction-58.jpg)
Ayodhya Junction( Photo Credit : File Pic)
Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदल दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा भी पूरी हो गई है. अयोध्या जंक्शन को अब अयोध्या धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के सांसद लल्लू सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी भी शेयर की है. बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई इमारत का उद्धघाटन करेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Central Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट में बड़े फैसले...बिहार में गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल से लेकर नारियल पर MSP को मंजूरी तक, पढ़ें यहां
"The name of Ayodhya Railway Station has been changed to “Ayodhya Dham” Junction," tweets Lallu Singh Ayodhya Member of Parliament pic.twitter.com/eyWy2s2uzc
— ANI (@ANI) December 27, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थली बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम भी पूरे जोर-शोर से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद से देश के कौने-कौने से लोग अपने आराध्य श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे. इसके लिए इंडिगो एयरलाइन ने दिल्ली से अयोध्या और मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू करने के ऐलान किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: नए साल में घटने वाले हैं तेल के दाम! बड़ी कटौती की तैयारी में सरकार
Ayodhya: अयोध्या जंक्शन का बदल गया नाम, पढ़ें रेलवे का आदेश यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau