Advertisment

Petrol-Diesel Price: नए साल में घटने वाले हैं तेल के दाम! बड़ी कटौती की तैयारी में सरकार

Petrol-Diesel Price:  देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का क्रम देखने को मिल रहा है. लेकिन ईंधन के भाव में लंबे समय से कोई राहत देखने को नहीं मिल रही है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price

Petrol-Diesel Price( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Petrol-Diesel Price:  देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का क्रम देखने को मिल रहा है. लेकिन ईंधन के भाव में लंबे समय से कोई राहत देखने को नहीं मिल रही है. ऐसे में लोग नए साल यानी 2024 में रहने वाली तेल की कीमतों के बारे में तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे हैं. इस बीच देश की सियासत पर चुनावी रंग चढ़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में चार बड़े राज्यों में से तीन में बड़ी जीत हासिल की है.  बावजूद इसके महंगाई को लेकर विपक्ष के सरकार पर हमले कम नहीं हो रहे हैं. अब चूंकि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले देश में पेट्रोल और डीजल के भाव में कमी देखने को मिल सकती है. 

यह खबर भी पढ़ें- UP: CM योगी का बड़ा ऐलान- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में मिलेगी इतने साल की छूट

चालू वित्त वर्ष में भारत ने किस भाव खरीदा कच्चा तेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर 2023 में भारत ने इंटरनेशनल मार्केट से औसतन 77.14 डॉलर प्रति बैरल की दर से क्रूड ऑयल का आयात किया है. भारत तरह से आयातित यह तेल पिछले छह महीने में सबसे कम कीमत पर खरीदा गया है. सालभर वैश्विक बाजार से खरीदे गए कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो पूरे वित्त वर्ष में क्रू़ड ऑयल का रेट केल दो महीने (सितंबर में 93.54 और अक्टूबर में 90.08 डॉलर प्रति बैरल) ही 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहा, जबकि शेष सात महीनों में न्यूनतम रेट 74.93 डॉलर प्रति बैरल और अधिकतम 83.76 डॉलर प्रति बैरल रही है. 

भारत के लिए कच्चे तेल की औसत आयात का भाव 

  • साल 2023-24 (26 दिसंबर तक)- 77.14 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • साल 2022-23- 93.15 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • साल 2021-22-79.18 डालर (प्रति बैरल) 
  • साल 2020-21-44.82 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • साल 2019-20-60.47 डॉलर (प्रति बैरल) 

यह खबर भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में इजरायली एम्बेसी के पास विस्फोट की कॉल, स्पेशल टीम पहुंची

चालू वित्त वर्ष के दौरान आयात मूल्य- 

  • अप्रैल- 83.76 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • मई- 74.98 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • जून- 74.93 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • जुलाई- 80.37 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • अगस्त- 86.43 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • सितंबर- 93.54 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • अक्टूबर- 90.08 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • नवंबर- 83.46 डॉलर (प्रति बैरल) 
  • दिसंबर- 77.14 डॉलर (प्रति बैरल) 

Source : News Nation Bureau

Petrol-Diesel Price petrol diesel price news today Petrol Diesel Latest News Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment