Ayodhya Deepotsva 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, दिवाली पर फिर बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या में इस साल दिवाली का पर्व बेहद भव्य रूप में मनाया जाएगा. 19 अक्टूबर 2025 को दीपोत्सव के दौरान 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी तक पूरी रामनगरी सुनहरी रोशनी से जगमगाएगी.

अयोध्या में इस साल दिवाली का पर्व बेहद भव्य रूप में मनाया जाएगा. 19 अक्टूबर 2025 को दीपोत्सव के दौरान 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी तक पूरी रामनगरी सुनहरी रोशनी से जगमगाएगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Ayodhya

Ayodhya Deepotsav 2025 Photograph: (News Nation)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस साल दिवाली का पर्व बेहद भव्य रूप में मनाया जाएगा. कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 20 और 21 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है, जिसके कारण लोगों में तारीख को लेकर कुछ भ्रम बना हुआ था. लेकिन इस बार अयोध्या में दिवाली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी, क्योंकि इसी दिन अमावस्या तिथि और प्रदोष काल का संयोग बन रहा है. वहीं, दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 19 अक्टूबर 2025 (रविवार) को होगा.

Advertisment

दीपोत्सव में जलेंगे 26 लाख 11 हजार दीये

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या इस बार फिर इतिहास रचने जा रही है. 19 अक्टूबर की शाम सरयू तट से लेकर राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट, भजन संध्या घाट और लक्ष्मण किला तक 26 लाख 11 हजार 101 दीप एक साथ जलाए जाएंगे. इससे पहले 2024 में अयोध्या में 25 लाख दीये प्रज्वलित किए गए थे. इस बार का दीपोत्सव एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा.

कहां जलेंगे कितने दीये

  • राम की पैड़ी: 16 लाख दीये

  • विस्तारित राम की पैड़ी: 4.25 लाख दीये

  • चौधरी चरण सिंह घाट: 4.75 लाख दीये

  • भजन संध्या घाट: 5.25 लाख दीये

  • लक्ष्मण किला घाट व आसपास: 1.25 लाख दीये

आपको बता दें कि हर घाट पर दीपों से भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और पुष्पक विमान की आकृतियां बनाई जाएंगी. रात के अंधेरे में यह दृश्य सुनहरी आभा से मनमोहक लगेगा.

पूजा मुहूर्त और विशेष कार्यक्रम

20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:16 से 08:25 बजे तक रहेगा. वहीं निशिता काल पूजा मुहूर्त रात 11:46 से 12:37 बजे तक रहेगा. दीपोत्सव के दौरान लेजर लाइट शो, ग्रीन आतिशबाजी, रामलीला और सरयू आरती का आयोजन होगा.

जनसहभागिता से बनेगा ‘जन महोत्सव’

जानकारी के मुताबिक, इस भव्य आयोजन का समन्वय डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या कर रहा है. लगभग 33,000 वालंटियर, जिनमें छात्र, शिक्षक और सामाजिक संगठन शामिल हैं, घाटों को सजाने और दीप जलाने में भाग ले रहे हैं.

क्यों खास है अयोध्या की दिवाली

अयोध्या की दिवाली इसलिए विशेष है क्योंकि यहीं से इस पर्व की शुरुआत हुई थी. मान्यता है कि भगवान श्रीराम रावण का वध कर इसी दिन अयोध्या लौटे थे और नगरवासियों ने उनके स्वागत में घी के दीप जलाए थे. तभी से यह परंपरा हर वर्ष दीपावली के रूप में मनाई जाती है.

यह भी पढ़ें- UP: दीपावली और छठ पर रोडवेज अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, लखनऊ रीजन से चलेंगी 950 बसें

यह भी पढ़ें- UP News: अयोध्या में दीपोत्सव के मद्देनजर लखनऊ में रहेगा डायवर्जन लागू, ये है रूट चार्ट

ayodhya deepotsva Ayodhya Deepotsva 2025 Uttar Pradesh news hindi Latest UP News in Hindi UP News
Advertisment