logo-image

24 से 31 मार्च तक यूपी में क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद

देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बैठक की.

Updated on: 22 Mar 2021, 11:02 PM

highlights

  • 24 से 31 मार्च तक यूपी में क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद
  • बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीएम के निर्देश पर फैसला
  • बांकी शिक्षण संस्थानों में जहां परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, 25 से 31 मार्च तक रहेगी छुट्टी

लखनऊ:

देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने बैठक की. बैठक में यह फैसला लिया गया कि कक्षा-1 से 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों में दिनांक 24 से 31 मार्च, 2021 तक होली अवकाश रहेगा. इनके अलावा, शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं, यह अवकाश दिनांक 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा. जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए.

यह भी पढ़ें : शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर लगे गंभीर आरोप, MP नवनीत राणा ने लगाया धमकी का आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाए. उन्होंने इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का वेस्टेज हर हाल में रोका जाए. इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में प्रतिदिन कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षाएं अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएं. टेनिंग इंस्टीट्यूट आदि में बाहरी आवागमन पर नियंत्रण हो. जेलों में कोविड के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध रहें. पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का माध्यम अपनाया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भरपूर उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए. जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

यह भी पढ़ें : प्राचीन संस्कृति और संस्कार से परिपूर्ण है बनारस, पर्यटकों की पहली पसंद

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव कुमार मित्तल, मुख्य सचिव आर के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक श्री हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.