उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे : अखिलेश

एसपी नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, अलीगढ़ में एक महिला ने एफआईआर लिखाई तो बीजेपी नेता ही उसके विरोध में थाने पर प्रदर्शन करने लगे. इससे अपराधी इतने ढीठ हो गए हैं कि बीजेपी नेताओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी आंखे मूंद ली हैं और कानून व्यवस्था को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया है. अखिलेश ने शनिवार को यहां अपने जारी बयान में कहा कि, पुलिस अपराधियों के हौसले बढ़ा रही है. इससे बड़ी बदनामी क्या होगी कि राज्य के एटा जनपद के एक कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या फिर फिरौती वसूलने के बहाने उसकी पत्नी को बुलाकर अपहरण और गैंगरेप, 88 दिनों तक उसे बंधक बनाए रखा गया. वह महिला इंसाफ मांगती रही. उसकी एफआईआर पुलिस ने 3 साल तक नहीं लिखी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 'जहर' बेचने वाली महिलाएं अब बांटेंगी 'अमृत'

उन्होंने कहा कि, अलीगढ़ में एक महिला ने एफआईआर लिखाई तो बीजेपी नेता ही उसके विरोध में थाने पर प्रदर्शन करने लगे. इससे अपराधी इतने ढीठ हो गए हैं कि बीजेपी नेताओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं. लखनऊ में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर हमला हुआ और गाड़ी तोड़ दिया गया. बांदा में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष के घर से चोर नकदी और जेवर ले गए. अखिलेश ने कहा कि, बीजेपी के रामराज में खुद पुलिस पर और जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप उनके अधीनस्थ खुले आम लगाने लगे हैं. एक पूर्व डीजीपी द्वारा पैसे लेकर मलाई वाले थाने बांटने का खुलासा हुआ है.

यह भी पढ़ें : उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, देवभूमि में खुद को किया क्वारनटीन

सपा मुखिया ने कहा कि, प्रदेश में पुलिस-माफिया और नेता का एक ऐसा संगठित गिरोह बन गया है, जिससे अवैध गतिविधियों को संरक्षण मिल जाता है और इसका विरोध करने वाले को ही मुसीबत झेलनी पड़ जाती है. अपराधी बेखौफ अवैध खनन कराते हैं, पेड़ों की कटाई कराते हैं, सचिवालय में बैठकर ठगी का धंधा चलाते हैं, यह सब देखकर भी अनदेखी की जा रही है. नतीजा यह है कि अपराधों पर प्रदेश सरकार का नियंत्रण नहीं है. साढ़े तीन साल बीजेपी सरकार ने बिना कुछ किए सिर्फ जुमलेबाजी में निकाल दिए हैं. 

Source : IANS/News Nation Bureau

uttar pradesh cm अखिलेश यादव सीएम योगी आदित्यनाथ uttar pradesh Law and order Akhilesh Yadav akhilesh yadav statement UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment