उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, देवभूमि में खुद को किया क्वारनटीन

उमा भारती ने ट्वीट में लिखा है, मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं. मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारनटीन हूं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Uma Bharti

उमा भारती( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीजेपी नेता उमा भारती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. ट्वीट में उमा भारती ने लिखा, मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था. उमा भारती ने ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच एक स्थान पर खुद को क्वारनटीन कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या की रामलीला में 'रामरज' के होंगे लाइव दर्शन

उमा भारती ने एक साथ कई ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी है. उमा भारती ने ट्वीट में लिखा है, मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं. मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारनटीन हूं जो कि मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराउंगी और स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी.

यह भी पढ़ें : प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पाई गई महिला, ग्रामीणों ने पहनाई जूतों की माला

उमा भारती ने ट्वीट में अपील की है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो, उन सबसे मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाएं और सावधानी बरतें.

Source : News Nation Bureau

corona viras uma bharti corona positive उमा भारती Uma Bharti
      
Advertisment