UP: यूपी के इन दो शहरों के बीच बनाया जा रहा ग्रीन एक्सप्रेसवे, तीन जिलों के किसानों की आएगी मौज

UP: आगरा और अलीगढ़ के बीच ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे से जहां तीन घंटे का सफर एक घंटे में पूरा होगा. तो वहीं तीन जिलों के 66 गांव के किसानों की भी मौज आ जाएगी.

UP: आगरा और अलीगढ़ के बीच ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे से जहां तीन घंटे का सफर एक घंटे में पूरा होगा. तो वहीं तीन जिलों के 66 गांव के किसानों की भी मौज आ जाएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Agra Aligarh Expressway

आगरा-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे का काम शुरू Photograph: (Social Media)

Agra Aligarh Expressway: मोदी सरकार देशभर में हाइवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछा रही है. अब आगरा से अलीगढ़ के बीच भी ग्रीन एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो गया है. जिसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कराया गया है. इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 64.9 किलोमीटर होगी. जो आगरा के खंदौली के टोल प्लाजा से NH-91 से जोड़ा जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से तीन जिलों के 66 गांव के लोगों को फायदा होगा. इसके साथ ही इन गांवों के किसानों की जमीनों की कीमत भी आसमान छूएगी.

Advertisment

एक घंटे में पूरा होगा आगरा से अलीगढ़ का सफर

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से आगरा से अलीगढ़ तक का सफर मात्र एक घंटे में पूरा होगा. जबकि खंदौली से अलीगढ़ पहुंचने में सिर्फ 45 मिनट लगेंगे. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा हो जाएगा. उसके बाद दिसंबर 2027 से इस एक्सप्रेसवे पर वाहन फर्राटा भरना शुरू कर देंगे. एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव के मुताबिक, ग्रीन एक्सप्रेस वे की लंबाई 64.9 किमी है. जिसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में 36.9 किमी और दूसरे में 28 किमी एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा.

कितनी आएगी एक्सप्रेसवे के निर्माण पर लागत

पहले चरण में 36.9 किमी एक्सप्रेसवे को बनाने की लागत 820.40 करोड़ रुपये आएगी. जबकि दूसरे चरण में 28 किमी एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 716.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण गाजियाबाद और फरीदाबाद की कंपनियां करा रही हैं. दोनों कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. ये एक्सप्रेसवे 48 महीनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा. इसे खंदौली टोल प्लाजा से बनाकर नेशनल हाईवे-91 से जोड़ा जाएगा. जिससे आगरा से अलीगढ़ तक का सफर मात्र एक घंटे में पूरा होगा. जिसमें अभी तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. इस एक्सप्रेसवे को तीन जिलों के 66 गांवों से जोड़ा जाएगा.

एक्सप्रेसवे के बनने से तेज होगा गांव का विकास

परियोजना निदेशक का कहना है कि ग्रीन एक्सप्रेसवे आगरा से शुरू होकर हाथरस होते हुए अलीगढ़ तक पहुंचेगा. इसमें हाथरस के 48, अलीगढ़ के 14 और आगरा के 4 गांव शामिल हैं. इस एक्सप्रेसवे पर कुल 49 फुट ओवर ब्रिज, अंडरपास, रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. इससे आसपास के गांवों के लोग आसानी से एक्सप्रेसवे को पार कर सकेंगे. साथ ही एक्सप्रेसवे से जुड़ने से इन गांवों का विकास भी होगा. यही नहीं इन गांवों के किसानों की जमीन के दाम भी आसमान छुएंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश भले ही फिर बने सीएम पर सरकार में बढ़ी बीजेपी की ताकत, 14 मंत्रियों के साथ हुआ ये फायदा

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बन गया ये शख्स, जानें कौन है दीपक मिश्रा

expressway
Advertisment