Be Careful: ब्रांडेड घी के नाम पर खिलाया जा रहा जहर, आगरा में चल रहा था पूरा खेल

Agra News: आगरा में पुलिस ने एक नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां कई बड़े ब्रांड के नाम पर लोगों को जहर खिलाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को पकड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
agra fake ghee manufacturing1

agra fake ghee manufacturing1 Photograph: (social)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मैनेजर सहित यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 18 ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर ये नकली घी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बिकता था. पुलिस ने भारी मात्रा में इस पैक्ड नकली घी की बरामदगी की है.

Advertisment

यूरिया का हो रहा था इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से एक टिन शेड के नीचे इस फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. तफ्तीश में सामने आया है कि फैक्ट्री का ग्वालियर से रजिस्ट्रेशन है, जिसमें नकली घी बनकर तैयार होता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसे बनाने के लिए पॉम ऑयल, परफ्यूम और यूरिया जैसे खतरनाक तत्व का इस्तेमाल किया जा रहा था. 

इस छापेमारी में पुलिस को फैक्ट्री से करीब 2500 किलो नकली घी और उसका रॉ मटेरियल भी मिला है. खाद्य विभाग की टीम ने जब्त सामग्री के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे दिये हैं. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के स्टिकर भी बरामद किए गए हैं. 

ऐसे तैयार होता था जहर

अधिकारी ने आगे बताया कि आगरा में घी बनाने के लिए सबसे पहले पॉम आयल, वनस्पति घी, एसेंस और यूरिया को बड़े कंटेनर में एक साथ उबाला जाता था. इसके बाद 15-15 लीटर के डिब्बे और टीन में पैक कर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल चिपकाकर बिक्री के लिए भेज दिया जाता था. 

कितना होता था फायदा

कर्मचारियों ने बताया कि एक किलो नकली घी बनाने में 175 रुपए की लागत आती है. बाजार में उसे 650 रुपए किलो के हिसाब से बेचा जाता है. पतंजलि घी बाजार में 665 रुपए किलो उपलब्ध है, लेकिन अरोपी इसे एक चौथाई कीमत पर तैयार करते थे. यह कारोबार पिछले 1 साल से चल रहा था, लेकिन जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी. 

यह भी पढ़ें: Major Projects Of UP In 2025: यूपी वासियों के लिए खास है 2025, ये प्रोजेक्ट्स करेंगी कमाल

यहां तक फैला है कारोबार

बताया गया है कि इस नकली घी का कारोबार राजस्थान, हरियाणा, जम्मू और उत्तराखंड राज्यों में पसरा हुआ है. वहीं मौके से पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की  है, जिसमें उन शहरों के नाम लिखे थे,जहां-जहां यह घी बड़ी मात्रा में सप्लाई हो रहा था. इन शहरों में मेरठ, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, सिरसा (हरियाणा), लखीमपुर, पूर्णिया बिहार, आगरा, गाजीपुर, नजीबाबाद(बिजनौर), रुद्रपुर, जम्मू, पारसपुर शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- Survey Report: संभल शाही जामा मस्‍ज‍िद की सर्वे र‍िपोर्ट कोर्ट में पेश, ह‍िला देने वाली है सच्‍चाई

UP News agra up news in hindi state news Agra News in Hindi Agra News state News in Hindi
      
Advertisment