Major Projects Of UP In 2025: यूपी वासियों के लिए खास है 2025, ये प्रोजेक्ट्स करेंगी कमाल
Major Projects Of UP In 2025: नए साल के आगाज के साथ ही यूपी वासियों को कई बड़े प्रोजेक्ट की सौगात मिलने जा रही है. अयोध्या राम मंदिर से लेकर जेवर एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे का काम इस साल पूरा हो जाएगा.
Major Projects Of UP In 2025: नए साल पर यूपी वासियों को कई बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 2025 में प्रदेश में कई विकास की नई परियोजनाओं को शुरू किया जाना है. एक तरफ जहां अयोध्या राम मंदिर का काम पूरा होने वाला है तो दूसरी तरफ प्रदेश को कई बड़े एक्सप्रेसवे के रूप में भी सौगात मिलेगी. एक्सप्रेसवे के अलावा जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी प्रदेश में उत्साह देखा जा रहा है. इस एयरपोर्ट के बनने से प्रदेश में रोजगार के नए-नए अवसर भी मिलेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर 2025 क्यों यूपी वासियों के लिए खास है?
Advertisment
अयोध्या राम मंदिर का काम होगा पूरा
अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे लेकर लगातार बैठकें भी हो रही है. मंदिर निर्माण समिति के चैयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने इस पर कहा कि साल के शुरुआती 6 महीनों में मंदिर का लगभग सारा काम पूरा हो जाएगा. कुछ चीजों को छोड़ दिया जाए तो. इसके साथ ही परिक्रमा मार्ग के पिछले हिस्से को टाइटेनियम की जालियों से कवर करने की प्लानिंग चल रही है. जिसे लेकर 30 जालियां लगाई जाएंगी.
ayodhya ram mandir Photograph: (गूगल)
बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. उसके बाद से ही मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. मजदूरों की कमी की वजह से मंदिर के निर्माण कार्य में देरी होने की जानकारी सामने आई. मीडियाकर्मी से बात करते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर के सभी कार्य प्राचीर और जूता रैक को छोड़कर सभी काम पूरे हो जाएंगे.
अयोध्या राम मंदिर के अलावा यूपी के लिए यह साल इसलिए भी बड़ा है क्योंकि योगी सरकार की एक और सपना पूरा होने जा रहा है. यूपी में पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है.
jewar airport Photograph: (गूगल)
जेवर एयरपोर्ट इस साल मार्च-अप्रैल तक आम लोगों के लिए शुरू हो सकता है. दिसंबर, 2024 में जेवर एयरपोर्ट में फ्लाइट्स की उड़ानों का ट्राइल कर समीक्षा की गई थी. जेवर एयरपोर्ट एशिया की सबसे बड़ी एयरपोर्ट बनने जा रही है. वहीं, यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी कहा जा रहा है.
गंगा एक्सप्रेसवे का होगा उद्घाटन
जेवर एयरपोर्ट के अलावा गंगा एक्सप्रेसवे भी इस साल यूपी के बड़े प्रोजेक्ट की लिस्ट में शामिल है. गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मेरठ से प्रयागराज तक का सफर महज 8 घंटे में तय किया जा सकेगा.
ganga expressway pic Photograph: (गूगल)
यह एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों को कवर करेगा. इस एक्सप्रेसवे पर कुल 28 ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. करीब 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 120 किमी की रहेगी. इसका शिलान्यास 18 दिसंबर, 2021 में किया गया था.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत
2025 में यूपी वासियों के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी किसी खास तोहफे से कम नहीं है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक का सफर महज 3 घंटे में तय किया जा सकेगा, जिसे तय करने में अभी 5-6 घंटे तक का समय लगता है.
gorakhpur link road Photograph: (गूगल)
91 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है. एक अधिकारी की मानें तो एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्दी ही यह शुरू किया जा सकता है.