/newsnation/media/media_files/2025/06/19/beed-farmer-suicide-2025-06-19-20-48-12.jpg)
representational Image Photograph: (social)
Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मुजफ्फराबाद क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम दर्दनाक घटना सामने आई. कक्षा सात में पढ़ने वाला 12 वर्षीय आदित्य अपने घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में फंदे से लटका मिला. परिजनों और पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, आदित्य गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय मर्ज में कक्षा सात का छात्र था. शुक्रवार को वह दोपहर करीब दो बजे स्कूल से घर आया था. खाना खाने के बाद खेत पर घास लेने गया और लौटकर पतंग उड़ाई. शाम पांच बजे के बाद घरवालों ने देखा कि वह कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. करीब साढ़े छह बजे जब उसके पिता बीनू बाहर से लौटे तो बेटे के बारे में पूछा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की और दूसरी मंजिल के कमरे में पहुंचे तो देखा कि आदित्य खूंटी से बने फंदे पर लटका था.
आदित्य को तुरंत नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर एसएसआई भूपेंद्र शर्मा फारेंसिक टीम के साथ पहुंचे. टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक
परिजनों ने बताया कि स्कूल से छुट्टी के बाद आदित्य का अपने एक सहपाठी से गेट के बाहर झगड़ा भी हुआ था. यह घटना आत्महत्या से जुड़ी हो सकती है या नहीं, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
पढ़ाई में भी था तेज
प्रधानाध्यापिका अनिता सैनी ने मीडिया को बताया कि आदित्य पढ़ाई में तेज और मेधावी छात्र था. उसकी अचानक हुई मौत से स्कूल के शिक्षक और छात्र भी सदमे में हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिर भी जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: यूपी: सहारनपुर में श्मशान की भूमि पर कब्जे पर विवाद, फायरिंग में दो घायल
यह भी पढ़ें: Bihar: पत्नी के झगड़े से परेशान युवक ने दी जान, लाइव जाकर लगाई फांसी