/newsnation/media/media_files/2025/08/25/gurugram-suicide-case-2025-08-25-10-13-10.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (social)
Saharsa:बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. महज 20 साल के मोहम्मद आरजू उर्फ गोलू ने पत्नी से मोबाइल पर हुई कहासुनी के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. आरजू ने करीब डेढ़ साल पहले परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी.
शादी के बाद बिगड़े रिश्ते
जानकारी के अनुसार, आरजू की मुलाकात गुलाबसा नाम की युवती से साल 2023 में उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी. मुलाकात दोस्ती में बदली और जनवरी 2024 में दोनों ने मुरादाबाद जाकर शादी कर ली. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जुलाई 2025 से दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगे. इसी बीच गुलाबसा गर्भवती हो गई, लेकिन वह मायके में ही रहना चाहती थी. आरजू चाहता था कि वह ससुराल आकर रहे. इसी मुद्दे पर उनके बीच खटास और गहरी हो गई.
रात में हुई बहस बनी मौत की वजह
बुधवार रात आरजू गुस्से में बिना खाना खाए कमरे में चला गया. रात करीब दो बजे उसकी फुआ रिजवाना खातून ने सुना कि वह पत्नी से फोन पर तेज आवाज में झगड़ रहा था. अचानक उसकी आवाज बंद हो गई. शक होने पर जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंदर अंधेरे में आरजू का शव फंदे से झूलता मिला. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने पत्नी पर जताया शक
घटना के बाद आरजू के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि लगातार विवाद और फोन पर हुई गाली-गलौज ही उसकी मौत का कारण बनी. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद से गुलाबसा का फोन बंद है और उसने किसी से संपर्क भी नहीं किया है. परिवार का मानना है कि इसी तनाव ने आरजू को आत्महत्या करने पर मजबूर किया.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही सहरसा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Railway Project: इन जिलों में रेल परियोजना को मिली नई गति, लाखों यात्रियों को होने वाला है फायदा