Bihar Railway Project: इन जिलों में रेल परियोजना को मिली नई गति, लाखों यात्रियों को होने वाला है फायदा

Bihar: यह रेल लाइन सैकड़ों गांवों और लाखों लोगों की जिंदगी बदलने वाली है. लंबे इंतजार के बाद अब यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को तेज करेगी.

Bihar: यह रेल लाइन सैकड़ों गांवों और लाखों लोगों की जिंदगी बदलने वाली है. लंबे इंतजार के बाद अब यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को तेज करेगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sitamarhi Rail connectivity

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Sitamarhi Railway Project: बिहार के सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी के लोगों के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से अटकी रेल लाइन परियोजना को आखिरकार नई रफ्तार मिल गई है. रेलवे ने बागमती नदी पर आधुनिक पुल बनाने का निर्णय लिया है, जो तीनों जिलों को सीधा जोड़ेगा. इसके शुरू होने से न केवल यात्री परिवहन आसान होगा बल्कि माल ढुलाई भी तेज और सस्ती हो जाएगी.

निर्माण कार्य की शुरुआत

Advertisment

रेलवे और निर्माण एजेंसियों ने साइट पर सक्रिय तैयारियां शुरू कर दी हैं. पाइलिंग और भूमि कार्य के लिए स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है. यह परियोजना 2006-07 में मंजूर हुई थी, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों की वजह से अब तक रुकी रही. अब लगातार हो रहे निरीक्षण और तेज तैयारियों ने स्थानीय लोगों की उम्मीदों को नया बल दिया है.

तकनीकी और आर्थिक पहलू

इस रेलखंड की कुल लंबाई लगभग 78.92 किलोमीटर होगी और इसकी अनुमानित लागत 644 करोड़ रुपये तय की गई है. भूमि अधिग्रहण का अधिकांश काम पूरा हो चुका है और 80 प्रतिशत किसानों को मुआवजा भी मिल चुका है. जल्द ही पटरियों का बिछाव और स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

स्टेशन और हॉल्ट की योजना

रेल विभाग ने इस परियोजना के तहत रेवासी और शिवहर में क्रॉसिंग स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई है. इसके अलावा धनकौल, सुगिया कटसरी और चिरैया में हॉल्ट स्टेशन प्रस्तावित हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को भी रेल सेवा का लाभ मिलेगा और उनकी आवाजाही पहले से कहीं आसान हो जाएगी.

सामाजिक और आर्थिक लाभ

इस परियोजना के पूरा होने के बाद सीतामढ़ी से ट्रेनें रेवासी, शिवहर, पताही और ढाका होते हुए बापूधाम मोतिहारी तक चलेंगी. इससे सीमावर्ती जिलों के बीच संपर्क सुगम होगा. किसानों को अपने उत्पाद आसानी से बाजार तक पहुंचाने का मौका मिलेगा, जबकि युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

यह रेल लाइन सैकड़ों गांवों और लाखों लोगों की जिंदगी बदलने वाली है. लंबे इंतजार के बाद अब यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की रफ्तार को तेज करेगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railways : यात्रा का है प्लान तो पहले चेक करें ट्रेन का करंट स्टेटस, खराब मौसम बन रहा बाधा

यह भी पढ़ें: Indian Railways : प्लेटफॉर्म टिकट प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि होल्डिंग एरिया में मिलेगा

Bihar Railway Bihar Railway News Bihar sitamarhi News in Hindi Sitamarhi News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment